मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आज आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई (BCCI) के बॉस बन गए. मुंबई में उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) पद का पदभार संभाला. वह बोर्ड के 39वें अध्यक्ष बने. पूर्व भारतीय कप्तान के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह (Jay Shah) को सचिव नियुक्त किया गया है. जबकि केरल के जयेश जॉर्ज (Jayesh George) नए संयुक्त सचिव और उत्तराखंड के महीम वर्मा नए उपाध्यक्ष चुने गए. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
बहरहाल, पद संभालने के बाद गांगुली ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपने विचार रखे. उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर कहा कि वह भारतीय क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं. वह टीम को बेस्ट बनाने के लिए खेल रहे हैं. हम उनका पूरा समर्थन करेंगे. उन्होंने आगे बताया कि वह कल स्टार खिलाड़ी से बात भी करने वाले है.
उधर, सौरव गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की उपलब्धियों पर भारत को गर्व है. जब तक मैं यहां हूं हर किसी को सम्मान मिलेगा. उन्होंने आगे धोनी के संन्यास पर कहा कि भारत को उन पर गर्व है. उनसे भविष्य के बारे में जरूर चर्चा की जाएगी.
Sourav Ganguly after taking charge as the President of Board of Control for Cricket (BCCI) in Mumbai: I will speak to him (Virat Kohli) tomorrow. He is the captain of India. He is the most important man in Indian cricket. We will support him in every possible way. pic.twitter.com/4f6SSWApuO
— ANI (@ANI) October 23, 2019
बता दें कि सौरव गांगुली उस समय टीम इंडिया के कप्तान बने थे जब भारतीय क्रिकेट अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा था. टीम के कुछ खिलाडियों पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था और टीम ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह हारी थी. गांगुली से पहले सचिन कप्तान थे. गांगुली ने सचिन, द्रविड़ और कुंबले को साथ लेकर भारतीय क्रिकेट को संवार दिया.
तमाम क्रिकेट फैन्स अब यह उम्मीद कर रहे हैं कि गांगुली बतौर प्रशासक भी उसी जज्बे से काम करेंगे और भारतीय क्रिकेट जो देश में एक धर्म की तरह है उसे और आगे लेकर जायेंगे.