पूर्व कप्तान सौरव गांगुली BCCI के 39वें अध्यक्ष बने, मुंबई में पदभार संभाला

बता दें कि टीम इंडिया को जिद्द से खेलना सिखाने वाले पूर्व कप्तान गांगुली का कार्यकाल करीब 9 महीनों का ही होगा क्योंकि नए नियमों के मुताबिक, अगले साल जुलाई के बाद वह 'कूलिंग ऑफ पीरियड' में चले जाएंगे. बीसीसीआई के नए नियमों के अनुसार, एक प्रशासक लगातार केवल छह साल तक ही अपनी सेवाएं दे सकता है. 47 वर्षीय गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी रहे है.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Photo Credits: IANS)

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान सौरव गांगुली  (Sourav Ganguly) को बुधवार को आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अध्यक्ष चुना लिया गया है. गांगुली ने इसी महीने की 14 तारिख को बोर्ड अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था. तब से ही माना जा रहा था कि उनका अध्यक्ष बनाना लगभग तय है. बता दें कि टीम इंडिया को जिद्द से खेलना सिखाने वाले पूर्व कप्तान गांगुली का कार्यकाल करीब 9 महीनों का ही होगा क्योंकि नए नियमों के मुताबिक, अगले साल जुलाई के बाद वह 'कूलिंग ऑफ पीरियड' में चले जाएंगे.  बीसीसीआई के नए नियमों के अनुसार, एक प्रशासक लगातार केवल छह साल तक ही अपनी सेवाएं दे सकता है. 47 वर्षीय गांगुली  बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी रहे है.

बहरहाल, बीसीसीआई ने आज ट्वीट करके गांगुली के अध्यक्ष बनने की जानकारी दी. बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "गांगुली को आधिकारिक रूप से बीसीसीआई का अध्यक्ष चुन लिया गया है."

बता दें कि सौरव गांगुली उस समय टीम इंडिया के कप्तान बने थे जब भारतीय क्रिकेट अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा था. टीम के कुछ खिलाडियों पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था और टीम ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह हारी थी. गांगुली से पहले सचिन कप्तान थे. गांगुली ने सचिन, द्रविड़ और कुंबले को साथ लेकर भारतीय क्रिकेट को संवार दिया.

तमाम क्रिकेट फैन्स अब यह उम्मीद कर रहे हैं कि गांगुली बतौर प्रशासक भी उसी जज्बे से काम करेंगे और भारतीय क्रिकेट जो देश में एक धर्म की तरह है उसे और आगे लेकर जायेंगे.

Share Now

\