Smriti Mandhana Record: स्मृति मंधाना का फ्लॉप शो जारी, डब्लूपीएल से नहीं लगाया है एक भी अर्धशतक, यहां देखें आंकड़े
स्मृति मंधाना (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारतीय बल्लेबाजों का स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ जूझना जारी रहा जिससे बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम गुरूवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट की सांत्वना भरी जीत दर्ज करने में सफल रही.  भारत ने हालांकि तीन मैचों की यह श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की लेकिन उन्हें प्रदर्शन में सुधार करने के लिए काफी कुछ करना होगा. अब 16 जुलाई से दोनों टीम तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए आमने सामने होंगी.

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. यह स्मृति मंधाना के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 200वां मुकाबला था. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में भी स्मृति मंधाना का बल्ला खामोस था. IND W vs BAN W T20 Series: तीसरे टी20 मुकाबला में बांग्लादेश ने चार विकेट से की जीत दर्ज, टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा

पिछली 11 पारियों में स्मृति मंधाना के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. पिछली 11 पारियों में स्मृति मंधाना ने 201 रन बनाए हैं. इस सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 24 रनों की पारी खेली थीं. वहीं, दूसरे टी20 मैच में स्मृति मंधाना के बल्ले से 38 रन निकले थे.

डब्लूपीएल के पहले सीजन में ऐसा था स्मृति मंधाना का प्रदर्शन

बता दें कि टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मार्च 2023 में मुंबई इंडियंस विमेंस के खिलाफ 24 और गुजरात जायंट्स विमेंस के खिलाफ 37 रनों की पारी खेली थीं. यूपी वॉरियर्स विमेंस के खिलाफ स्मृति मंधाना का खाता नहीं खुला था.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ स्मृति मंधाना ने 8 रन बनाए थे. इसके बाद यूपी के खिलाफ स्मृति मंधाना ने 4 रन, गुजरात के खिलाफ 18 रन, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 35 रन बनाई थीं. स्मृति मंधाना ने अपने करियर में 4 टेस्ट, 77 वनडे और 118 टी20 मुकाबले खेले हैं.