Smriti Mandhana New Record: स्मृति मंधाना ने वनडे में रचा इतिहास, भारत की ओर से ऐसा करने वाली बनी पहली बल्लेबाज
भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे में स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़ा. मंधाना ने अपना शतक सिर्फ 70 गेंदों में पूरा किया. इससे पहले स्मृति मंधाना ने अपना अर्धशतक 39 गेंदों में पूरा किया.
Indian Women's National Cricket Team vs Ireland Women's National Cricket Team: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे में स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़ा. मंधाना ने अपना शतक सिर्फ 70 गेंदों में पूरा किया. स्मृति मंधाना ने तीसरे वनडे में 80 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान मंधाना ने 12 चौके और 7 छक्के लगाई. इससे पहले स्मृति मंधाना ने अपना अर्धशतक 39 गेंदों में पूरा किया. यह शतक लगाते ही मंधाना ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने दर्ज कर लिया. दरअसल, मंधाना भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम था. हरमनप्रीत कौर ने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में 87 गेंदों में शतक जड़ा था.
महिला वनडे में भारत-महिला के लिए सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
70 - स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड-डब्ल्यू, राजकोट, 2025
87 - हरमनप्रीत कौर बनाम दक्षिण अफ्रीका-डब्ल्यू, बेंगलुरु, 2024
90 - हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया-डब्ल्यू, डर्बी, 2017
90 - जेमिमा रोड्रिग्स बनाम आयरलैंड-डब्ल्यू, राजकोट, 2025
98 - हरलीन देओल बनाम वेस्टइंडीज-डब्ल्यू, वडोदरा, 2024
महिला वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक
बता दें की स्मृति मंधाना का यह वनडे में 10वां शतक था. इसके साथ ही वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. इसके अलावा महिला वनडे में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में टैमी ब्यूमोंट के साथ 10 शतक लगाकर बराबरी कर संयुक्त रूप से तीसरी बल्लेबाज बनी गई हैं. वहीं इस लिस्ट नंबर एक ओर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं, जिन्होंने ने वनडे में सबसे ज्यादा 15 शतक लगाई हैं.
महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक
15 - मेग लैनिंग
13 - सूज़ी बेट्स
10 - टैमी ब्यूमोंट
10 - स्मृति मंधाना
9 - चमारी अथापथु
9 - चार्लोट एडवर्ड्स
9 - नैट साइवर-ब्रंट
वनडे में स्मृति मंधाना ने अब तक 97 मैचों में 46.70 की औसत से 4203 रन बनाई हैं. इस दौरान मंधाना ने 30 अर्धशतक और 10 शतक लगाई हैं. वनडे में मंधाना का बेस्ट 136 रन हैं.