SL-W vs BAN-W Live Women's Asia Cup 2024 Telecast On DD Sports & Other Platforms: आज महिला एशिया कप के चौथे मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टक्कर, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
महिला एशिया कप 2024 में शनिवार को चौथा मैच मेजबान श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. इस मैच के साथ दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुवात करेंगी.
SL-W vs BAN-W Live Women's Asia Cup 2024 Telecast On DD Sports & Other Platforms: महिला एशिया कप 2024 में शनिवार को चौथा मैच मेजबान श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. इस मैच के साथ दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुवात करेंगी. चमारी अथापथु की अगुआई में श्रीलंका महिला टीम ने इस साल टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर से बाहर जीत हासिल की. ऐसे में अपने घरेलु फैंस के सामने टीम से अच्छा करने की उम्मीद होगी. यह भी पढें: MAL-W vs THA-W Women’s Asia Cup T20 2024 Free Live Streaming: महिला एशिया कप टी20 के तीसरे मुकाबले में मलेशिया से टकराएंगी थाईलैंड की महिलाएं, जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
वहीं भारत के अलावा बांग्लादेश ही ऐसी टीम है. जिसने महिला एशिया कप जीता है. लेकिन पिछले साल, एक मैच रद्द होने के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि वे अंतिम चार में नहीं पहुंच पाईं. ऐसे में इस साल टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
श्रीलंका महिला बनाम बांग्लादेश महिला, चौथा मैच, ग्रुप बी, महिला एशिया कप 2024 मैच कब और कहाँ होगा?
यह मैच 20 जुलाई को 07:00 PM IST से रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में होगा.
श्रीलंका महिला बनाम बांग्लादेश महिला कहां देख सकेंगे लाइव मैच
महिला एशिया कप 2024 के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाए जाएंगे. ऐसे में फैंस श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले इस मैच को हॉटस्टार ऐप देख सकतें हैं.
क्या डीडी स्पोर्ट्स पर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच का लाइव प्रसारण होगा?
डीडी स्पोर्ट्स को महिला टी20 एशिया कप 2024 मैच के प्रसारण अधिकार मिला हैं. डीडी स्पोर्ट्स 1.0 पर भारत के मैचों का सीधा प्रसारण केवल डीडी फ्री डिश और अन्य डीटीटी (डिजिटल टेरेस्ट्रियल टेलीविज़न) उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा. महिला टी20 एशिया कप 2024 की लाइव कमेंट्री रेडियो पर AIR (ऑल इंडिया रेडियो) रेनबो 103 FM पर भी किया जाएगा. हालांकि भारत के अलावा और किसी टीम के मैच लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर नही होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
श्रीलंका महिलाएं: चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), हासिनी परेरा, अमा कंचना, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी ,काव्या कविंदी.
बांग्लादेश महिला: मुर्शिदा खातून, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), दिलारा अख्तर, नाहिदा अख्तर, सुल्ताना खातून, रितु मोनी, राबेया खान, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर, फरिहा त्रिस्ना.