कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R Premadasa International Cricket Stadium) में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए हैं. भारत को अब यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवरों में 276 रन बनाने होंगे. श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलंका (Charith Aslanka) ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 68 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौका की मदद से 65 रन की नाबाद महत्वपूर्ण पारी खेली. IND vs SL 2021: आज टीम इंडिया ने जीता मुकाबला तो श्रीलंका से ज़्यादा पाक को होगा सदमा, ये बड़ा रिकॉर्ड शिखर सेना के होगा नाम
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की जबरदस्ता पारियों की मदद से भारत ने 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी. दूसरे वन-डे में श्रीलंका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है जबकि भारतीय टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरी है.
2nd ODI. 49.6: B Kumar to C Karunaratne (44), 4 runs, 275/9 https://t.co/HHeGcqYsmm #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 20, 2021
चरिथ असलंका के अलावा टीम के लिए अविष्का फर्नांडो ने 71 गेंद में 4 चौके और एक छक्का की मदद से 50 रन बनाए. विकेटकीपर खिलाड़ी मिनोड भानुका ने 42 गेंद में 6 चौके की मदद से 36, धनंजया डी सिल्वा ने 45 गेंद में एक चौका की मदद से 32 रन की पारी खेली. चमिका करुणारत्ने ने 5 चौके की मदद से 33 गेंदों पर 44 रन बनाए.
भारतीय टीम के लिए दूसरे वनडे मुकाबले में युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं, दीपक चाहर को दो विकेट मिले. फिलहाल, तीन मैचों की वन-डे सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है.