SL vs IND 1st ODI 2021: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. मेजबान टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट पर 262 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से चमीका करुणारत्ने ने 35 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 43 रन बनाए.
श्रीलंका की पारी में कप्तान दसुन शनाका ने 39, चरीथ असालंका ने 38, अविष्का फर्नाडो ने 32, मिनोद भानुका ने 27, भानुका राजपक्षा ने 24, धनंजय डी सिल्वा ने 14, वनिंदु हसारंगा ने आठ, इसुरु उदाना ने आठ और दुश्मंथा चमीरा ने 13 रन बनाए. भारत की ओर से दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला. यह भी पढ़े: SL vs IND 1st ODI 2021: कोलंबो में Kuldeep Yadav और Yuzvendra Chahal का जलवा, दिग्गजों को पछाड़ा
1st ODI #SLvsIND: India win by 7 wickets against Sri Lanka at R Premadasa Stadium, Colombo.
— ANI (@ANI) July 18, 2021
जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ (43 रन, 24 गेंद, 9 चौके), कप्तान शिखर धवन (नाबाद 86 रन, 95 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का), डेब्यू कर रहे ईशान किशन (59 रन, 42 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के), मनीष पांडेय (25 रन, 40 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) तथा एक और डेब्यूटेंट सूर्यकुमार यादव (नाबाद 31 रन, 20 गेंद, 5 चौका, )की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 36.4 ओवरों में तीन विकेट पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.श्रीलंका की ओर से धनंजय सिल्वा ने दो विकेट लिए। दूसरा वनडे 20 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा.