SIN vs THA, Quadrangular T20I Series 2025 Scorecard: सिंगापुर ने थाईलैंड को 10 रनों से हराया, मनीप्रीत सिंह रहे जीत का हीरो, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
Singapore(Credit: X/@MalaysiaCricket)

ingapore National Cricket Team vs Thailand National Cricket Team Match Scorecard: सिंगापुर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम थाईलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चतुष्कोणीय टी20 सीरीज़ छठा टी20 मुकाबला 26 अप्रैल(शनिवार) को कुआलालंपुर के बायूएमस ओवल में खेला गया. आज खेले गए मुकाबले में सिंगापुर ने थाईलैंड को रोमांचक अंदाज में 10 रन से मात दी. इस मैच में सिंगापुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.5 ओवर में 125 रन बनाए, जिसके जवाब में थाईलैंड 16 ओवर में 115/7 रन ही बना सका. इस जीत के साथ सिंगापुर ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. मनीप्रीत सिंह को उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. यह भी पढ़ें: सिंगापुर ने बनाए 125 रन, थाईलैंड को मिला जीत के लिए आसान लक्ष्य, सरवुत मालीवान ने झटकें 4 विकेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

सिंगापुर की पारी की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाती रही, लेकिन मनीप्रीत सिंह ने कप्तानी पारी खेलते हुए सिर्फ 26 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा अरित्र दत्ता ने भी 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. थाईलैंड के गेंदबाजों में सरावत मलिवान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि नोपफोन सेनामोंट्री ने भी 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई. हालांकि अक्षय यादव ने 27 गेंदों पर 35 रन बनाकर संघर्ष जरूर किया और ऑस्टिन लाजरस ने 20 गेंदों पर 25 रन जोड़े, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी पारियां नहीं खेल सके. सिंगापुर के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए थाईलैंड को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. चंद्रमौली श्रीदेव ने 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि जोंटी स्कॉट इग्गो और असलान अली जाफरी ने भी एक-एक विकेट चटकाया.