Shubman Gill New Milestone: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के बीच शनिवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 International Series) का तीसरा मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया. तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं.
यह भारतीय टीम की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150वीं जीत रही. इसके साथ ही टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 जीत दर्ज करने वाला वर्ल्ड का पहला देश बन गया हैं. टीम इंडिया का यह सफर उपलब्धियों भरा रहा है. Team India Stats In T20I: तीसरा टी 20 मैच जीतते ही टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 150 मुकाबले जीतने वाला पहला देश बना भारत, देखें आंकड़े
इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में शुभमन गिल का बल्ला खामोश था, लेकिन हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेले गए तीसरे टी20 मैच में शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 49 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 66 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया 20 ओवर्स में 182 रन बनाई. वहीं, शुभमन गिल अर्धशतक लगाने के साथ बतौर भारतीय कप्तान एक खास क्लब में भी शामिल हो गए.
टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कप्तान बने गिल
बता दें कि कप्तान शुभमन गिल तीसरे टी20 मैच में जहां शानदार पारी खेली तो वहीं वह अब बतौर भारतीय कप्तान अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले पायदान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम है. सुरेश रैना ने साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही टी20 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए अर्धशतक लगाया था. उस समय रैना की उम्र 23 साल 198 दिन थी. वहीं शुभमन गिल अब 24 साल 306 दिन की उम्र के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय कप्तान
सुरेश रैना - 23 साल 198 दिन (Vs जिम्बाब्वे, साल 2010)
शुभमन गिल - 24 साल 306 दिन (Vs जिम्बाब्वे, साल 2024)
विराट कोहली - 28 साल 305 दिन (Vs श्रीलंका, साल 2017)
बतौर भारतीय कप्ता टी20 में विदेशी जमीन पर बनाया 5वां सर्वाधिक स्कोर
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 66 रनों की पारी खेलने के साथ शुभमन गिल ने बतौर भारतीय कप्तान 5वां सर्वाधिक स्कोर बनाया है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम दर्ज है. सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 100 रनों की पारी खेली थी. वहीं रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 92 रनों की पारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.
बतौर भारतीय कप्तान विदेशी जमीन पर टी20 में सर्वाधिक स्कोर
सूर्यकुमार यादव - 100 रन (बनाम साउथ अफ्रीका, साल 2023)
रोहित शर्मा - 92 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2024)
विराट कोहील - 85 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2020)
सुरेश रैना - 72 रन (बनाम जिम्बाब्वे, साल 2010)
शुभमन गिल - 66 रन (बनाम जिम्बाब्वे, साल 2024)