Team India Stats In T20I: तीसरा टी 20 मैच जीतते ही टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 150 मुकाबले जीतने वाला पहला देश बना भारत, देखें आंकड़े
भारत (Photo Credit: BCCI/Twitter)

Team India Stats In T20I: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के बीच शनिवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 International Series) का तीसरा मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया. तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं.

यह भारतीय टीम की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150वीं जीत रही. इसके साथ ही टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 जीत दर्ज करने वाला वर्ल्ड का पहला देश बन गया हैं. टीम इंडिया का यह सफर उपलब्धियों भरा रहा है. चलिए टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स और आंकड़ों एक नजर डालते हैं. Rohit Sharma Captanicy Record In T20I: बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने बरपाया कहर, कुछ ऐसा रहा करियर; 'हिटमैन' के आंकड़ों पर एक नजर

साल 2006 में टीम इंडिया ने खेला था अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला

टीम इंडिया ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. लगभग 2 दशक की अवधि में टीम इंडिया ने 230 मैच खेले हैं, जिसमें से 150 में जीत दर्ज की और 69 में हार का सामना किया है. इस बीच 6 मुकाबलों का कोई रिजल्ट नहीं नीलका और 5 मैच टाई रहे हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के बाद पाकिस्तान ने 142, न्यूजीलैंड ने 111, ऑस्ट्रेलिया ने 105 और साउथ अफ्रीका ने 104 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं.

साल 2007 में टीम इंडिया ने जीता पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

बता दें कि साल 2007 में पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया और टीम इंडिया ने खिताब पर कब्जा जमाया था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 5 रन से हराया था. उस सीजन में टीम इंडिया को सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हार झेलनी पड़ी थी. पहले सीजन में टीम इंडिया का 1 मैच टाई और 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा था.

2024 में टीम इंडिया दूसरी बार बनी वर्ल्ड चैंपियन

हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपना दूसरा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इस सीजन में टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थीं. खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 रन से हराया था. दिलचस्प रूप से टीम इंडिया से पहले सिर्फ वेस्टइंडीज (साल 2012, 2016) और इंग्लैंड (साल 2010, 2022) भी 2-2 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं.

साल 2016 में टीम इंडिया ने जीता एशिया कप का खिताब

एशिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता एशिया कप साल 2016 में टी20 फॉरमेट में खेला गया था. उस सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया था. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था. यह एशिया कप के इतिहास में टीम इंडिया का कुल 7वां और टी20 फॉरमेट में पहला खिताब था. अब तक सिर्फ 2 बार ही टी20 फॉरमेट में एशिया कप का आयोजन हुआ है.

टीम इंडिया से इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं. हाल में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके रोहित शर्मा ने 159 मैचों में 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 4,231 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से पांच शतक और 32 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने 125 मैचों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली ने एक शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं. इन दोनों दिग्गजों के बाद इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव (2,340) और केएल राहुल (2,265) हैं.

इन गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं. युजवेंद्र चहल ने 80 मैचों में 25.09 की औसत और 8.19 की इकॉनमी रेट से 96 विकेट लिए हैं. युजवेंद्र चहल एक मैच में 6 विकेट भी चटका चुके हैं. युजवेंद्र चहल के बाद इस लिस्ट में स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैचों में 23.10 की औसत और 6.96 की इकॉनमी रेट के साथ 90 विकेट चटकाए हैं. इस लिस्ट में अन्य भारतीय जसप्रीत बुमराह (89) और हार्दिक पांड्या (84) हैं.

रोहित शर्मा रहे सबसे सफल कप्तान

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 49 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं, जबकि 12 में हार का सामना करना पड़ा हैं. रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 79.03 हैं. वहीं, एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने 41 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते और 28 में शिकस्त झेली हैं. एमएस धोनी का जीत प्रतिशत 56.94 का रहा हैं. वहीं, विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने 30 टी20 इंटरनेशनल मैच जीत हासिल की और 16 में हार का सामना किया हैं. विराट कोहली का जीत प्रतिशत 60.00 का रहा हैं.