मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच आज यानी 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम (Queens Park Oval Stadium) में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला एक पारी और 141 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपना नाम करेगी. वहीं, टीम इंडिया की नजर सीरीज क्लीन स्वीप पर भी रहने वाली हैं.
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया कुल 10 मैच खेलेगी. जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं होंगे. IND vs WI 2nd Test: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट आज से होगा शुरू, जानें मैच प्रीव्यू और हेड टू हेड आंकड़े
ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते हैं. शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 1,000 रन भी पूरे कर सकते हैं.
ऐसा हैं शुभमन का टेस्ट करियर
बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपना पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. अब तक शुभमन गिल ने 17 टेस्ट मैच खेले हैं और 32.89 की औसत से 927 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक भी निकलें हैं. शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 109 चौके और 13 छक्के भी जड़ चुके हैं. शुभमन गिल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 128 रन है. अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल 73 रन बना लेते हैं तो उनके 1,000 टेस्ट रन पूरे हो जाएंगे.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. शुभमन गिल ने अब तक ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ ही टेस्ट मैच खेले हैं. शुभमन गिल का सबसे शानदार रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 11 पारियों में 44.40 की औसत से 444 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है.
वहीं, शुभमन गिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे सीजन में 8 टेस्ट खेले थे. इस दौरान शुभमन गिल ने 36.61 की औसत से 482 रन बटोरे थे. शुभमन गिल का हाईएस्ट स्कोर 128 का हैं. डब्लूटीसी के दूसरे सीजन में शुभमन गिल ने 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाए हैं. शुभमन गिल ने 59.27 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 51 चौकों के साथ 8 शानदार छक्के भी लगाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल सकें. शुभमन गिल ने 13 और 18 के स्कोर ही बना पाए थे.