Shubman Gill New Milestone: 5वें टेस्ट में कप्तान शुभमण गिल इतिहास रचने के बेहद करीब, तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आकंड़ें
शुभमन गिल (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 5th Test Match 2025: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला कल यानी 31 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ था. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई हैं. अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला होगा. अगर टीम इंडिया पांचवां टेस्ट जीत जाती हैं, तो सीरीज ड्रा पर समाप्त होगा. वहीं, टीम इंडिया अगर पांचवां टेस्ट हार जाती हैं या फिर ड्रा हो जाता हैं तो टीम इंडिया सीरीज गवां देगी. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: WCL 2025 Semi Final Schedule: इस दिन से खेला जाएगा चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का सेमीफाइनल मुकाबला, इन चारों टीमों के बीच होगी कांटे की चक्कर; यहां देखें पूरा शेड्यूल

इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया ये मुकाबला जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेंगे. हालांकि, इंग्लैंड को हराना इतना आसान नहीं होगा. लंदन के 'केनिंग्टन ओवल' में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल यहां 5 बड़े रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच सकते हैं.

एक सीरीज में बतौर भारतीय कप्तान शुभमन गिल अपने नाम कर सकते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1978 में खेली गई टेस्ट सीरीज में कुल 732 रन बनाए थे, तब से लेकर आज तक कोई भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का ये रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया है. इस दौरान, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने कप्तानी की लेकिन सुनील गावस्कर का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. अब अपनी पहली ही सीरीज में शुभमन गिल 47 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं. शुभमन गिल दो बची हुई पारियों में कुल 11 रन ही बनाने हैं. शुभमन गिल अभी तक खेले 4 मैचों में 722 रन बना चुके हैं.

घर से बाहर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

विदेशी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी शुभमन गिल नंबर 1 बनने के बहुत करीब हैं. इस अनोखे रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए शुभमन गिल को महज एक रन की जरूरत है. अभी ये रिकॉर्ड गैरी सोबर्स के नाम हैं. गैरी सोबर्स ने साल 1966 में 722 रन बनाए थे. शुभमन गिल उनकी बराबरी कर चुके हैं और 1 रन बनाकर उनका ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी सुनील गावस्कर ही हैं. शुभमन गिल से आगे उनकी 2 सीरीज में बनाए गए रन हैं. पहले नंबर पर 1970 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में उनके रन हैं, जब सुनील गावस्कर ने 774 रन बनाए थे. इस रिकॉर्ड को तोड़कर नंबर 1 पर आने के लिए शुभमन गिल को 53 रन और बनाने हैं.

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन सकते हैं शुभमन गिल

बता दें कि एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शुभमन गिल ने डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है. शुभमन गिल अभी तक 4 शतक लगा चुके. अगर आगामी टेस्ट मैच में शुभमन गिल एक शतक और लगाते हैं तो क्लाइड वॉलकॉट की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 शतक जड़े थे. अगर शुभमन गिल दोनों पारियों में शतक लगाते हैं तो वह पहले नंबर पर आ जाएंगे.

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन हैं. डॉन ब्रैडमैन ने 1936 में इंग्लैंड के खिलाफ 810 रन बनाए थे. शुभमन गिल के पास 2 पारियां और हैं और उन्हें 89 रन बनाने हैं, ऐसा करते ही शुभमन गिल करीब 90 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच देंगे.

नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.