Shubman Gill Milestone: इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, यहां देखें युवा सलामी बल्लेबाज के आंकड़े

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच के जरिए अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. शुभमन गिल ने अब तक तीनों फॉरमेट में कुल 50 मैच खेले, जिसमें 44.21 की औसत के साथ 2,520 रन बना लिए हैं. इस बीच शुभमन गिल 208 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 7 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं.

शुभमन गिल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला गया. दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज (ODI Series) के दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल नहीं कर सके.

पारी की शुरुआत करने आए शुभमन गिल 49 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए. इस बीच शुभमन गिल ने अपने युवा इंटरनेशनल करियर के 2,500 रन भी पूरे कर लिए हैं. ENG vs AUS 5th Test 2023 Day 4 Live Streaming: एशेज के पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की स्तिथि मजबूत, ऑस्ट्रलिया को मिलेगी बड़ी टारगेट, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच के चौथे दिन लाइव प्रसारण

शुभमन गिल के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच के जरिए अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. शुभमन गिल ने अब तक तीनों फॉरमेट में कुल 50 मैच खेले, जिसमें 44.21 की औसत के साथ 2,520 रन बना लिए हैं. इस बीच शुभमन गिल 208 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 7 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं. शुभमन गिल अपने युवा इंटरनेशनल करियर में अब तक 250 से ज्यादा चौके और 50 से अधिक छक्के लगा चुके हैं.

शुभमन ऐसा है शुभमन गिल का टेस्ट, वनडे और टी20 करियर

बता दें कि शुभमन गिल ने अब तक अपने वनडे करियर में 26 मैच खेले हैं, जिसमें 61.45 की शानदार औसत के साथ 1,352 रन बना चुके हैं. इस बीच शुभमन गिल के बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक भी निकलें हैं. अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में शुभमन गिल ने 6 मैचों में 40.40 की औसत और 165.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 202 रन बना लिए हैं. वहीं, टेस्ट करियर में शुभमन गिल ने अब तक 18 मैचों में 32.20 की औसत से 966 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने 2 शतक लगाए है.

वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं शुभमन गिल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाने का अनोखा कारनामा किया था. शुभमन गिल ने हैदराबाद में खेले गए उस मुकाबले में 149 गेंदों में 208 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस बेहतरीन पारी के साथ ही शुभमन गिल ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया और रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ईशान किशन के बाद वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए थे. शुभमन गिल ने 23 साल, 132 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया.

तीनों फॉरमेट में शतक लगा चुके हैं शुभमन गिल

इस साल फरवरी में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल में शानदार शतक लगाया था. सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में शुभमन गिल ने 63 गेंद में 126 रन बनाए थे. टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले शुभमन गिल सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए. शुभमन गिल क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शतक लगाने वाले महज पांचवे भारतीय बल्लेबाज बने थे। शुभमन गिल से पहले तीनों फॉरमेट में सुरेश रैना, रोहित, विराट कोहली, केएल राहुल शतक लगा चुके हैं.

Share Now

\