
युजवेंद्र चहल की भारत की टी-20 टीम में वापसी हो गई है और इसी के साथ चहल टीवी की भी. इस बार इस लेग स्पिनर ने मुंबई के श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे का यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में इंटरव्यू किया. इसी स्टेडियम में भारत रविवार को बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच खेलेगी.
यह दोनों खिलाड़ी चहल से लंबे हैं इसलिए चहल ने इन दोनों का इंटरव्यू कुर्सी पर खड़े होकर किया और कहा, "अब ठीक है नहीं तो इन दोनों के कारण मेरी पीठ में दर्द होता."
यह भी पढ़ें- देखिए रोहित शर्मा का चलता फिरता चहल टीवी, भारतीय उपकप्तान ने रिक्वेस्ट किया प्लीज सब्सक्राइब कीजिए
चहल ने दुबे से मैच के बारे में पूछा जिस पर जवाब आया, "मैं बस अच्छा करना जारी रखना चाहता हूं. मैं अब अपने देश के लिए खेल रहा हूं इसलिए यह मेरे लिए गर्व की बात है. मुझ पर अब सभी की निगाहें होंगी इसलिए मुझे मेहनत करने की जरूरत है."