पार्टी वाले वीडियो के लिए सानिया मिर्जा को फैन्स ने किया था ट्रोल, अब शोएब मलिक ने की ये गुजारिश

पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद शोएब मलिक और सानिया मिर्जा को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. फैन्स को ये बात जरा भी पसंद नहीं आई कि मैच से एक दिन पहले शोएब और सानिया पार्टी कर रहे थे. मैच के बाद शोएब और सानिया की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी.अब शोएब मलिक ने फैन्स से गुजारिश की है कि उनके परिवार को इससे बाहर रखा जाए.

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा (Photo Credits: Instagram)

पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत (India) की जीत के बाद शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. मैच में शोएब का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. हार्दिक पांड्या ने उन्हें पहली ही गेंद पर पवेलियन वापस भेज दिया था. फैन्स को ये बात जरा भी पसंद नहीं आई कि मैच से एक दिन पहले शोएब और सानिया पार्टी कर रहे थे. मैच के बाद शोएब और सानिया की तस्वीरों और वीडियोज ने खूब सुर्खियां बटोरी. यूजर्स ने शोएब और उनके परिवार को जमकर ट्रोल किया. अब शोएब मलिक ने फैन्स से गुजारिश की है कि उनके परिवार को इससे बाहर रखा जाए.

शोएब मालिक ने ट्वीट कर लिखा कि, "मैं सभी खिलाड़ियों की तरफ से मीडिया और लोगों से गुजारिश करना चाहता हूं कि हमारे परिवारों को सम्मान दें. उनको इस चर्चा में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. ये सही बात नहीं है."

यह भी पढ़ें:- Spoof Video: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम ने इस तरह मनाया जश्न, हरभजन सिंह ने शेयर किया मजेदार वीडियो

आपको बता दें कि शनिवार को हुए महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए. उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड से भी नवाजा गया. भारत अभी तक इस टूर्नामेंट में  3 जीत हासिल कर चुका है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 22 जून को होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

\