एशिया कप 2010 में हरभजन सिंह से हुए विवाद के बाद उन्हें मारने के लिए उनके कमरे तक पहुंच गए थे शोएब अख्तर, देखें वीडियो

साल 2010 में एशिया कप के दौरान हुई भारत बनाम पाकिस्तान मैच को बेहद रोमांचक मुकाबलों में से एक गिना जाता है. इस मैच में भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आखिरी ओवर में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को एक गेंद शेष रहते जीत दिलाई थी.

हरभजन सिंह और शोएब अख्तर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: साल 2010 में एशिया कप के दौरान हुई भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच को बेहद रोमांचक मुकाबलों में से एक गिना जाता है. इस मैच में भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आखिरी ओवर में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को एक गेंद शेष रहते जीत दिलाई थी. इस जीत के बाद उन्होंने विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की और देखकर अपनी दोनों बाहें फैलाकर जोर-जोर से चिल्लाए थे.

बता दें कि इस ओवर से पहले हरभजन सिंह और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के बीच जमकर कहा सुनी हुई थी. पाकिस्तान के लिए 47वां ओवर अख्तर ने डाला था. इस ओवर में हरभजन ने अख्तर की गेंद पर छक्का लगाया था, जिससे वो चिढ़ गए थे, इसके बाद अख्तर ने भज्जी को कुछ बाउंसर गेंद फेंकी, जो उनके चेस्ट तक गए थे. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी तूतू-मैमै हुआ. खबर के अनुसार हरभजन द्वारा छक्का खाने के बाद अख्तर उनसे चिढ़ गए थे.

यह भी पढ़ें- IND vs PAK, CWC 2019: भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के टिकट 60 हजार रुपये में बिके

खबरों की माने तो मुकाबले के खत्म होने के बाद अख्तर ने उनको धमकी दी थी कि वो लड़ने के लिए उनके होटल रूम में आएंगे. इस दौरान अख्तर हरभजन सिंह से लड़ने के लिए उनको ढूंढ़ते हुए उनके होटल तक पहुंच भी गए थे. लेकिन हरभजन सिंह के वहां नहीं मिलने पर वह वापिस अपने कमरे में लौट गए. अख्तर ने अपने एक वीडियो में बताया है कि इस घटना के बाद हरभजन सिंह ने बाद में आकर उनसे माफी भी मांगी थी.

बता दें कि शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैच खेलते हुए 82 इनिंग्स में 178 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 बार चार विकेट और 12 बार पांच विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन खर्च कर छह विकेट है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए 163 वनडे मैच खेलते हुए 162 इनिंग्स में 247 और 15 T20 मैच खेलते 15 इनिंग्स में 19 विकेट लिए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\