'रावलपिंडी एक्‍सप्रेस' शोएब अख्‍तर के अनुसार भारतीय कप्तान विराट कोहली का आक्रामक व्‍यवहार प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट का खास हिस्‍सा है
कप्तान विराट कोहली ( Photo Credit: ANI )

भारतीय टीम के बल्लेबाजी की धुरी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आजकल अपने बल्लेबाजी से ज्यादा अपने आक्रामक स्वभाव को लेकर चर्चा में हैं. जी हां कप्तान कोहली जहां कुछ दिनों पहले एक प्रशंसक को देश छोड़ने की हिदायत देनें के बाद आलोचनाओं से घिर गए थे, वहीं अब ऑस्‍ट्रेलियाई दौरे पर अपने आक्रामक स्वभाव को लेकर चर्चा में हैं.कप्तान विराट कोहली के इस आक्रामक व्‍यवहार को लेकर क्रिकेट जगत में से अलग-अलग राय सामने आई है. जहां कुछ लोगों ने विराट (Virat Kohli) के इस व्‍यवहार की जमकर आलोचना की है, वहीं कुछ लोग इसे आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेलने का अंदाज बताते हुए विराट के समर्थन में खड़े हो गए हैं. पाकिस्‍तान (Pakistan) के मशहूर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) भी इस मामले में विराट के समर्थन में आ गए हैं. 'रावलपिंडी एक्‍सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) ने विराट (Virat Kohli) को आधुनिक क्रिकेट का महान बल्‍लेबाज बताते हुए कहा कि मैदान पर उनके इस व्‍यवहार को जरूरत से अधिक महत्‍व दिए जाने की जरूरत नहीं है.

'रावलपिंडी एक्‍सप्रेस' नाम से मशहूर शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के पक्ष में खुलकर सामने आते हुए ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा, 'विराट कोहली आधुनिक क्रिकेट के महान बल्‍लेबाजों में से एक हैं. आक्रामकता इस समय प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट का खास हिस्‍सा है. जब तक यह सीमा के अंदर है, इसे लेकर किसी को कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए. उनके इस व्‍यवहार को ज्‍यादा महत्‍व नहीं दिया जाना चाहिए.'

यह भी पढ़ें- India vs Australia: अगर इस गेंदबाज को खेल गए हनुमा विहारी और ऋषभ पंत तो जीत जाएगी टीम इंडिया

बता दें कि कप्तान विराट कोहली ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्‍ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) से उलझ गए थे. जिसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट ने इनकी खुब आलोचना की थी. वहीं बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने हाल ही में विराट को दुनिया का सबसे खराब व्‍यवहार करने वाला खिलाड़ी बताया था. ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने भी पर्थ टेस्‍ट के दौरान उनके व्‍यवहार की आलोचना की थी.