Karwa Chauth 2019: शिखर धवन ने 'करवा चौथ' पर पत्नी आयशा के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- 'दूर होकर भी मेरे बहुत करीब हो'

भारतीय टीम में 'गब्बर' नाम से मशहुर सीमित ओवरों के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की पत्नीं आयशा धवन ने आज करवा चौथ पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शिखर धवन के साथ एक तस्वीर अपलोड की है. इस तस्वीर में वीडियो कॉल से लिया गया एक स्क्रीनशॉट है.

शिखर धवन अपनी पत्नी आयशा धवन के साथ (Photo Credits: Instagram/Shikhar Dhawan/Ayesha Dhawan)

भारतीय टीम में 'गब्बर' नाम से मशहुर सीमित ओवरों के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की पत्नीं आयशा धवन (Ayesha Dhawan) ने आज करवा चौथ (Karva Chauth) पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शिखर धवन के साथ एक तस्वीर अपलोड की है. इस तस्वीर में वीडियो कॉल से लिया गया एक स्क्रीनशॉट है. आयशा ने इस तस्वीर को अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'मैं हमेशा आपको प्यार और शुभकामनाएं देती हूं, भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दें…Happy karwa chauth..' बता दें कि धवन इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेलने में बिजी चल रहे हैं. ऐसे में वह करवा चौथ के मौके पर अपनई पत्नीं के साथ समय व्यतीत नहीं कर पाए. ऐसे में उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए पत्नी आयशा धवन से बात की और करवा चौथ की शुभकामनाएं दी.

आयशा धवन (Ayesha Dhawan) के इस तस्वीर के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज ने भी अपनी पत्नीं के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इस तस्वीर में दोनों पति-पत्नीं एक झूले पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. धवन ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'करवा चौथ मुबारक हो, आप दूर रहकर भी मेरे पास हो. तुम्हें जल्द देखने के लिए अब इंतजार नहीं होता, बहुत सारा प्यार आयशा. इसी के साथ सभी प्रेमी जोड़ों को इस पर्व की बधाई. भगवान इसी तरह सबकी जोड़ी बनाए रखें.' यह भी पढ़ें- शिखर धवन ने ट्विटर पर शेयर किया अपने बेटे का क्यूट वीडियो, WWE खेलते नजर आए जोरावर

गौरतलब हो कि शिखर धवन विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं. दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के बीच आज मुकाबला खेला गया. जिसे दिल्ली की टीम तीन विकेट से जीतने में कामयाब रही. इस मैच में धवन ने 54 गेदों का सामना करते हुए चार चौके की मदद से 31 रन की पारी खेली.

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में चोटिल के बाद से शिखर धवन का बल्ला लगभग शांत चल रहा है. धवन ने टीम इंडिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी करते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में जहां मात्र 27 रन बनाए, वहीं दो मैचों की वनडे सीरीज में उनके बल्ले से सिर्फ 38 रन बनाए थे.

Share Now

\