Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने रोहित शर्मा को लेकर खोला सालों पुराना राज, 'हिटमैन' के साथ साझा कमरे में जब 'गब्बर' लेकर गए थे गर्लफ्रेंड
शिखर धवन (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Shikhar Dhawan On Rohit Sharma: भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बीच शिखर धवन ने अपने निजी जीवन से जुड़ा साल 2006 का एक सनसनीखेज खुलासा किया है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के अपने इंडिया-ए दौरे को याद करते हुए शिखर धवन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं. शिखर धवन ने बताया कि कैसे उन्होंने एक गर्लफ्रेंड बनाई और बाद में उसे उस होटल के कमरे में 'स्मगल' करते थे, जो वह दौरे के दौरान रोहित शर्मा के साथ साझा करते थे. शिखर धवन ने कहा कि लड़की के साथ उनके रिश्ते की खबरें टीम में जमकर वायरल हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शिखर फिलहाल सोफिया के साथ रिलेशनशिप में हैं. यह भी पढ़ें: ENGU 19 vs INDU 19, 1st Youth ODI 2025 Live Streaming In India: भारत और इंग्लैंड की युवा टीमों के बीच आज खेला जाएगा पहला वन-डे, यहां जाने कब कहां और कैसे देखे इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

शिखर धवन ने खोला राज

शिखर धवन ने बताया कि लड़की के साथ उनका रिश्ता टीम में वायरल हो गया था. स्पोर्टस्टार के मुताबिक, शिखर धवन ने अपनी आत्मकथा में लिखा- वह बहुत खूबसूरत थी, और अचानक मुझे फिर से प्यार हो गया! मैंने सोचा, 'वो लड़की मेरे लिए बनी है और मैं उससे शादी करने जा रहा हूं.' शिखर धवन ने आगे कहा कि मैंने एक प्रैक्टिस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली और मेरा दौरा अच्छा चल रहा था. हर मैच के बाद, मैं उस लड़की से मिलने जाता था और मैंने जल्द ही उसे अपने होटल के कमरे में 'स्मगल' करना शुरू कर दिया, जिसे मैं रोहित शर्मा के साथ शेयर कर रहा था. रोहित शर्मा कभी-कभी हिंदी में शिकायत करता था, 'क्या तुम मुझे सोने दोगे?'

हाथ में हाथ डाले पकड़े गए शिखर धवन

शिखर धवन ने आगे लिखा- एक शाम, जब मैं उस लड़की के साथ रात के खाने के लिए गया, तो उसकी मौजूदगी की खबर पूरी तरह फैल गई. एक वरिष्ठ राष्ट्रीय चयनकर्ता, जो हमारे साथ दौरे पर थे, उन्होंने हम दोनों को लॉबी में हाथ में हाथ डाले चलते हुए देखा. मुझे इतना समझ नहीं आया कि मैं उसका हाथ छोड़ दूं, क्योंकि मेरे हिसाब से हम कोई अपराध नहीं कर रहे थे. एक अच्छा मौका था कि अगर मैंने उस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया होता, तो मैं टीम इंडिया में जगह बना लेता, लेकिन मेरा प्रदर्शन लगातार गिरता रहा.

शिखर धवन के इंटरनेशनल कॅरियर पर एक नजर

टीम इंडिया के लिए शिखर धवन ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20ई खेले हैं. इस दौरान शिखर धवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में रहा जिसमें शिखर धवन ने 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए. शिखर धवन ने 17 शतक और 39 अर्धशतक जड़े. टेस्ट क्रिकेट में शिखर धवन ने 2315 रन बनाए, जबकि 40.61 का औसत रहा. इस बीच शिखर धवन ने सात शतक और पांच अर्धशतक लगाए.