Shikhar Dhawan To Play For Karnali Yaks In NPL 2024: नेपाल प्रीमियर लीग में शिखर धवन की हुई धाकड़ इंट्री, पहले सीजन में कर्णाली याक्स के लिए खेलेंगे भारतीय ‘गब्बर’

क्रिकेट के मैदान पर धुआँधार बल्लेबाज़ी और अपने ख़ास अंदाज़ से सबका दिल जीतने वाले भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के पूर्व ओपनर शिखर धवन(Shikhar Dhawan) एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) की टीम कर्णाली याक्स(Karnali Yaks) के साथ करार किया है

शिखर धवन( Credit: X/@EONIndia)

Nepal Premier League T20 2024: क्रिकेट के मैदान पर धुआँधार बल्लेबाज़ी और अपने ख़ास अंदाज़ से सबका दिल जीतने वाले भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के पूर्व ओपनर शिखर धवन(Shikhar Dhawan) एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) की टीम कर्णाली याक्स(Karnali Yaks) के साथ करार किया है. धवन के इस कदम ने न केवल उनके चाहने वालों को चौंका दिया है, बल्कि क्रिकेट फैंस में उत्सुकता भी बढ़ा दी है कि अब उनका ‘गब्बर स्टाइल’ नेपाल की सरज़मीं पर कैसे रंग लाएगा. नेपाल प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कर्णाली याक्स के साथ धवन की उपस्थिति से टूर्नामेंट में एक नया जोश और उमंग देखने को मिलेगा. नेपाल जैसे क्रिकेट प्रेमी देश में धवन का योगदान उनके खेल के स्तर को बढ़ाने में मदद करेगा. उनके अनुभव और प्रदर्शन से नेपाली युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी, और शायद हम इस लीग से आने वाले वर्षों में नए सितारे देख सकें. यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में शिखर धवन ने मचाया कोहराम, 'गब्बर' की सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर

शिखर धवन का नेपाल प्रीमियर लीग में शामिल होना उनकी भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइज़ी पंजाब किंग्स (PBKS) द्वारा रिलीज़ किए जाने के तुरंत बाद का फैसला है. आईपीएल 2024 में, धवन ने पंजाब किंग्स के लिए मात्र 5 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 152 रन बनाए. उनके बल्ले से स्ट्राइक रेट 125.62 रहा, लेकिन दुर्भाग्यवश एक चोट के चलते वे बाकी सीजन से बाहर हो गए. आईपीएल के इतिहास में लंबे समय तक ‘गब्बर’ नाम से मशहूर धवन ने अब नेपाल में अपनी काबिलियत दिखाने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें: इस दिन से शुरू हो रहा हैं नेपाल प्रीमियर लीग, यहं जानें टी20 का शेड्यूल, स्ट्रीमिंग, टीमें, स्क्वॉड समेत सारे डिटेल्स

कर्णाली याक्स का ‘गब्बर’ का स्वागत

कर्णाली याक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर धवन के साथ अपने करार की घोषणा की. उनकी पोस्ट में लिखा गया, "कर्णाली याक्स में अब गब्बर की धुआंधार एनर्जी जुड़ चुकी है. शिखर धवन अपने दमदार खेल और अनुभव के साथ नेपाल प्रीमियर लीग में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. अब हर कोई तैयार हो जाए क्योंकि गब्बर आ चुका है."

 

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Mini Battle: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश दूसरे टी20 के मिनी बैटल में कौन मरेगा बाजी? लिटन दास और अल्जारी जोसेफ समेत इन दिग्गजों की टक्कर पर होंगी नजरें

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 5 Live Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट होगा ड्रा? महत्वपूर्ण होगा आखिरी दिन, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में हराकर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा बांग्लादेश क्रिकेट टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लाइव लुफ्त

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज में की बराबरी, हीली मैथ्यूज़ ने ढाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\