IPL 2021: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आए शिखर धवन और जयदेव उनादकट
शिखर धवन (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 1 मई: भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद करने का फैसला किया है. धवन और उनादकट ने ट्विटर पर इसकी जानकरी दी. धवन ने ऑक्सीजन सिलेंडर और कनसंट्रेटर्स खरीदने के लिए एक एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) को 20 लाख रुपये का दान दिया है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि वह आईपीएल के 14वें सीजन में मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार राशि भी दान करेंगे. धवन ने टिवटर पर लिखा, "हम अभी अभूतपूर्व समय में हैं और यह समय की जरूरत है कि हम एक-दूसरे की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करें. मैं 20 लाख रुपये के अलावा 2021 आईपीएल के दौरान व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए मैच के बाद मिलने वाले पुरस्कार राशि को मिशन ऑक्सीजन के लिए दान करूंगा, जिससे ऑक्सीजन के लिए जरूरी रकम को जमा किया जा सके."

उन्होंने इसके साथ ही सभी फ्रंटलाइन (चिकित्सा और अन्य जरूरी कार्यों से जुड़े हुए) कर्मियों को धन्यवाद दिया, जो स्वास्थ्य संकट के बीच एक वर्ष से अधिक समय से अथक प्रयास कर रहे हैं. सलामी बल्लेबाज ने कहा, "हम हमेशा अपके ऋणी रहेंगे. मैं सभी से स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह करता हूं. मास्क का इस्तेमाल करें और स्वच्छता तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें." इससे पहले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए आईपीएल वेतन का 10 प्रतिशत दान करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें- RR vs SRH 28th IPL Match 2021: रविवार को नए कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में राजस्थान से भिड़ेगी हैदराबाद की टीम

इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स ने 7.5 करोड़ रुपए, तो दिल्ली कैपिटल्स ने एनसीआर स्थित दो फाउंडेशन को 1.5 करोड़ रुपए दान देने का फैसला किया था. टीमों के अलावा कई खिलाड़ी भी मदद के लिए आगे आ चुके हैं, जिसमें भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, पैट कमिंस, निकोलस पूरन, ब्रेट ली, श्रीवत्स गोस्वामी और शेल्डन जैक्सन जैसे खिलाड़ी शामिल है.