शाकिब अल हसन की भारतीय दौरे से पहले बढ़ी मुश्किलें, ICC लगा सकती है बैन
शाकिब अल हसन (Photo Credits: Getty Images)

बांग्लादेश (Bangladesh) के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी और मौजूदा T20 और टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का क्रिकेट करियर कुछ सालों के लिए प्रभावित हो सकता है. जी हां बांग्लादेश के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाकिब को मैच फिक्सिंग की खबर छुपाने की वजह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) डेढ़ साल के लिए प्रतिबंधित कर सकती है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कुछ दिन पहले ही आशंका जताई थी कि भारत दौरे से कुछ खिलाड़ी अपना नाम वापस ले सकते हैं. शाकिब वैसे भी इस वक्त बोर्ड की नजरों में बनें हुए हैं. उन्होंने हाल ही में एक टेलीकॉम कंपनी से करार किया है. जिसकी वजह से उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. शाकिब ने जिस कंपनी के साथ अपना करार किया है वह टीम के स्पॉन्सर की विरोधी है और शाकिब का करार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन है.

बता दें कि भारतीय दौरे के लिए शाकिब अल हसन के अगुवाई में टीम की कमान सौपीं गई थी. ऐसे में अगर शाकिब के उपर प्रतिबंध लगता है तो बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग सकता है. यह भी पढ़ें- IND vs BAN Series 2019: बांग्लादेश के खिलाफ T20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मिला इन नए खिलाड़ियों को मौका, देखें लिस्ट

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन नवंबर से तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है. T20 सीरीज के बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी.