Shakib Al Hasan ने बीच मैच में खोया आपा, अंपायर से भिड़े, स्टंप्स पर मारी लात (Video)

मुंबई: बांग्‍लादेश (Bangladesh) के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) किसी न किसी विवाद  में फंसे रहते हैं. मैच फिक्सिंग (Match Fixing) के लिए संपर्क किए जाने की सूचना नहीं देने के आरोप में बैन होने की बात करें या फिर बायो-बबल (Bio-Bubble) तोड़ने पर, ये खिलाड़ी खुर्खियों में रहता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. बांग्लादेश में जारी ढाका प्रीमियर लीग (Dhaka Premier league) में शाकिब मैदान पर उस वक्त आपे से बाहर हो गए, जब अंपायर ने उनकी गेंद पर बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया. India vs Bangladesh: बांग्लादेश का दौरा करेगी भारतीय टीम, खेले जाएंगे 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच

डीपीएल में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और अभानी लिमिटेड के बीच एक मुकाबला खेला जा रहा है . इस मुकाबले में शाकिब एक बार नहीं दो बार गुस्से में अपना आपा खो बैठे. मुकाबले में शाकिब गेंदबाजी करने उतरे और अपने पहले ही ओवर में उन्होंने मुशफिकुर रहीम को चकमा दे दिया. अंपायर से शाकिब ने आउट की अपील की लेकिन अंपायर में मना कर दिया. जिसके बाद शाकिब गुस्से में आ गए और स्टंप पर लाट मारी, इतना ही नहीं इसके बाद वो अंपायर पर बुरी तरह चिल्लाने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.

शाकिब ने मैच के दौरान दोबारा गुस्सा दिखाया, और अंपायर पर चिल्लाते हुए आए. जिसके बाद गुस्से में उन्होंने हाथों से स्टंप उखाड़ दिया और मैदान पर फेंक दिया.शाकिब अल हसन का यह रवैया बेहद ही खराब था.

इस घटना के बाद बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब ने अपने फेसबुक पेज पर माफी मांगते हुए लिखा कि प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें आज के मैच के दौरान मेरे व्यवहार से दुख पहुंचा है. मेरे जैसे अनुभवी क्रिकेटर से यह बिल्कुल भी वांछनीय नहीं है, लेकिन कभी-कभी मैच के तनावपूर्ण माहौल में ऐसा हो जाता है. मैं सभी टीमों, टूर्नामेंट में शामिल सभी अधिकारियों और आयोजन समिति से ऐसी गलती के लिए माफी मांगता हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में इस तरह का काम नहीं करूंगा. सब को प्यार.’

बांग्लादेश के 34 वर्षीय पूर्व कप्तान ने भले ही माफी मांग ली हो लेकिन स्टंप्स को लात मारना ‘स्तर तीन’ का अपराध है और इस बर्ताव के कारण उन पर एक मैच का निलंबन लग सकता है.

बांग्लादेश के लिए तीनों प्रारूप में खेलने वाले शाकिब ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 57 मैचों में 210 विकेट चटकाए हैं. वनडे क्रिकेट में 210 मुकाबलों में कुल 267 विकेट हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शाकिब ने 76 मैचों में 92 विकेट अपने नाम किये हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शाकिब अल हसन ने कुल 343 मैचों में 569 विकेट हासिल किये हैं.