शाकिब अल हसन ने युवराज सिंह के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

बांग्लोदश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन विश्व कप के एक मैच में अर्धशतक जड़ने और पांच विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. बता दें कि इससे पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने 2011 में हुए विश्व कप के एक मैच में पांच विकेट लिए थे और अर्धशतक भी बनाया था.

शाकिब अल हसन (Photo Credits: Getty Images)

साउथम्प्टन : बांग्लोदश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) सोमवार को यहां विश्व कप के एक मैच में अर्धशतक जड़ने और पांच विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ बांग्लादेश ने यहां 62 रनों से जीत दर्ज की. शाकिब ने गेंद से 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान 51 रनों की पारी खेली. उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

इस मैच के दौरान वह विश्व कप में 1000 रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज भी बने. टूर्नामेंट में दो शतक लगा चुके शाकिब ऐसा करने वाले विश्व के 19वें बल्लेबाज बने.

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हराया, शाकिब अल हसन बने मैन ऑफ द मैच

मौजूदा टूर्नामेंट में 32 वर्षीय शाकिब ने छह मैचों में 476 रन बनाए हैं. इसी के साथ उन्होंने 10 विकेट भी लिए हैं. एक विश्व कप में किसी अन्य खिलाड़ी ने 400 से अधिक रन बनाते हुए 10 विकेट नहीं लिए हैं.

इससे पहले, भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2011 में हुए विश्व कप में एक मैच में पांच विकेट लिए थे और अर्धशतक भी बनाया था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ यह कीर्तिमान स्थापित किया था.

Share Now

\