Ahmedabad Weather & Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीज़न के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. गत चैंपियन सीएसके ने अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपना आखिरी गेम 28 रन से जीता. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ कुछ हार का सामना करने के बाद जीटी वहां मौजूद रहेगी. सीएसके 11 मैचों में छह जीत और पांच हार के बाद आईपीएल 2024 अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. दोनों टीमें जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी क्योंकि यह दोनों पक्षों के लिए एक महत्वपूर्ण जीत मानी जा सकती है. यह भी पढ़ें: आज गुजरात टाइटंस को हरा प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स, मैच से पहले जानें हेड टू हेड, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
दूसरी ओर, जीटी ने आईपीएल 2024 में लगातार तीन गेम गंवाए हैं जिसके बाद इस सीजन में अब तक खेले गए 11 मैचों में से कुल सात हार चुकी है. आज के मुकाबले में अगर जीटी हारती है तो लगभग प्लेऑफ से रेस से बाहर हो जाएगी. GT के लिए ये एक करो या मरो मुकाबला होगा.
अहमदाबाद मौसम रिपोर्ट(Ahmedabad Weather Report)
(Source: Accuweather)
जीटी बनाम सीएसके आईपीएल 2024 मैच नंबर 59 के दौरान मौसम ज्यादातर साफ रहेगा. मौसम रिपोर्ट के मुताबिक बारिश की कोई संभावना नहीं है. फैंस मौसम की किसी भी बाधा के बिना मैच देख सकेंगे, तापमान 33-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मैच में हुमिडीटी का अहम रोल होगी, फैंस बिना किसी रुकावट के पुरे मैच का लुफ्त उठा सकते है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट(Narendra Modi Stadium Pitch Report)
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच धीमी है. इससे गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को मदद मिलती है. काली मिट्टी की इस पिच पर हमेशा काफी दरारें पाई जाती हैं जिससे रनों का प्रवाह धीमा हो जाता है. यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम औसत से कम रन बनाती है तो यह पीछा करने वाली टीम के लिए बोनस होगा.