IND vs NZ 2nd Test 2024: 12 साल बाद घर में सीरीज़ हार, अब न्यूज़ीलैंड ने भारत की 41 साल की अजेय लय पर लगाया ब्रेक, जानें क्या है पूरा माजरा
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo: BCCI)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर(गुरुवार) से 26 अक्टूबर(शनिवार) तक पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला गया. भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 113 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम के प्रदर्शन में एक नया निचला स्तर देखा गया. इस हार के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने तीन मैचों की सीरीज़ गंवा दी है, जबकि एक मैच अभी शेष है. इससे पहले, बेंगलुरु में टॉम लैथम के नेतृत्व वाली न्यूज़ीलैंड टीम ने भारत को पहले ही चौंका दिया था. अब भारत सीरीज़ में 2-0 से पिछड़ गया है और 12 वर्षों बाद घरेलू सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज़ हार गया है, जिससे लगातार 18 घरेलू सीरीज़ जीतने का विश्व रिकॉर्ड भी टूट गया. यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज हार के बाद इस अनवांटेड लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचे रोहित शर्मा, क्रिकेट के भगवन को छोड़ा पीछे

इस हार का अर्थ है कि 41 सालों में पहली बार भारत ने एक कैलेंडर वर्ष में घरेलू मैदान पर तीन टेस्ट मैच गंवाए हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इन दो हारों से पहले, रोहित शर्मा की कप्तानी में इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, भारत ने फिर शानदार वापसी करते हुए बाकी चार टेस्ट जीतकर सीरीज़ 4-1 से अपने नाम की. भारत के टेस्ट इतिहास में यह पहली बार है कि एक साल में उसने घरेलू मैदान पर तीन टेस्ट मैच गंवाए हैं. इससे पहले, 1969 में भारत ने घरेलू मैदान पर चार टेस्ट मैच गंवाए थे, जिनमें से एक हार न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नागपुर में और तीन हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में हुई थीं.

दूसरी बार ऐसा 1983 में हुआ, जब वेस्टइंडीज ने भारत को 3-0 से पराजित किया। इस सीरीज़ में वेस्टइंडीज ने कानपुर, अहमदाबाद और कोलकाता में जीत दर्ज की थी. भारत ने एक ही साल में दो घरेलू टेस्ट मैच गंवाए हैं, ऐसा केवल 15 बार हुआ है (1952, 1956, 1958, 1959, 1966, 1969, 1974, 1977, 1983, 1987, 1999, 2000, 2004 और 2012). अब तक भारत ने अपने घरेलू मैदान पर कुल 293 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से उसने 120 मैच जीते हैं, 57 मैच हारे हैं, 115 मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि एक मैच टाई में समाप्त हुआ है.