Virat Kohli’s Selfie With Daughter Vamika Fact Check: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय के सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटीज़ में से एक हैं. चाहे वह क्रिकेट के मैदान पर हों या किसी इवेंट में शिरकत कर रहे हों, फैंस की भीड़ हमेशा उन्हें देखने उमड़ पड़ती है. ऐसे में विराट कोहली और उनके परिवार पर पब्लिक और मीडिया की नजर रहना स्वाभाविक है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह विराट कोहली और उनकी बेटी वामिका की सेल्फी है. तस्वीर में वामिका की शक्ल अभिनेत्री और विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा से मिलती-जुलती दिखाई दे रही है. इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर 10,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कई लोग इसे असली मान रहे हैं. कौन हैं उन्नति हुड्डा? जानिए 17 वर्षीय बैडमिंटन स्टार के बारे में जिसने चाइना ओपन 2025 में पीवी सिंधु को राउंड ऑफ 16 में हराया
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में शादी की थी. इस जोड़े की पहली संतान वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था, जबकि 20 फरवरी 2024 को उन्होंने अपने बेटे अकाय के जन्म की घोषणा की. विराट और अनुष्का ने अपने दोनों बच्चों की तस्वीरें सार्वजनिक न करने का फैसला लिया है ताकि उनकी निजता बनी रहे. इसी गोपनीयता के कारण कई लोग अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से उनके बच्चों की नकली तस्वीरें तैयार कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिन्हें कुछ लोग असली मानकर वायरल कर रहे हैं.
AI द्वारा बनाई गई तस्वीर विराट कोहली की बेटी वामिका के साथ सेल्फी
View this post on Instagram
जिस तस्वीर को सोशल मीडिया पर विराट कोहली की बेटी वामिका की सेल्फी बताया जा रहा है, वह पूरी तरह से फर्जी है और इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के ज़रिए जनरेट किया गया है. विराट कोहली की तस्वीर असली हो सकती है, लेकिन वामिका की जो छवि उसमें दिखाई दे रही है, वह नकली है और उसे अनुष्का शर्मा की शक्ल से मिलती-जुलती बनाकर पेश किया गया है, ताकि यह यकीन दिलाया जा सके कि वह वामिका ही है. चूंकि अब तक वामिका का चेहरा सार्वजनिक नहीं हुआ है, इसलिए इस तरह की AI तस्वीरें कई लोगों को भ्रमित कर रही हैं और वे इसे असली मानने लगे हैं.
साल 2022 में पहली बार वामिका की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए वनडे मैच के दौरान स्टैंड्स में अनुष्का शर्मा की गोद में नजर आई थीं. उस समय इन तस्वीरों के वायरल होने पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने तुरंत प्रतिक्रिया दी थी और फिर से यह आग्रह किया था कि वामिका की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए. दोनों ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, “हमें यह एहसास है कि हमारी बेटी की तस्वीरें कल स्टेडियम में कैद हुईं और उसके बाद तेजी से शेयर की गईं. हम सभी को सूचित करना चाहते हैं कि यह सब अनजाने में हुआ और हमें नहीं पता था कि कैमरा हमारी ओर था. इस विषय पर हमारी पहले जैसी ही अपील है. हम उम्मीद करते हैं कि वामिका की तस्वीरें क्लिक न की जाएं और न ही उन्हें पब्लिश किया जाए, जैसा कि हमने पहले भी समझाया है.”













QuickLY