वीरेंद्र सहवाग ने इस दिग्गज खिलाड़ी को बताया इंडिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान, नाम जानकर आप भी चौंक जाएंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने रविवार को कहा कि पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) सर्वश्रेष्ठ कप्तान थे, जिनकी कप्तानी में उन्होंने खेला है.

वीरेंद्र सहवाग ( Photo Credit: twitter )

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने रविवार को कहा कि पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) सर्वश्रेष्ठ कप्तान थे, जिनकी कप्तानी में उन्होंने खेला है. उन्होंने कहा कि गांगुली के बाद महेंद्र सिह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छे कप्तान हैं.

सहवाग ने एक कार्यक्रम में कहा, "मेरे मुताबिक सच्चा नेतृत्वकर्ता वह व्यक्ति होता है जो अपने टीम के सदस्यों की प्रतिभा का इस्तेमाल करना जानता हो. मैच फिक्सिंग विवाद के बाद गांगुली ने जिस तरह भारतीय टीम को बनाया वह एक नेतृत्वकर्ता के तौर पर उनकी काबिलियत और क्षमता को दर्शाता है."

यह भी पढ़ें- IPL 2019: नो बॉल विवाद पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, कहा- चेन्नई को लेकर कुछ ज्यादा ही भावुक हो रहे हैं धोनी

सहवाग ने आगे कहा, "मैं सच में ऐसा महसूस करता हूं कि भारतीय क्रिकेट में सौरव गांगुली जैसी नेतृत्व क्षमता वाले बहुत कम खिलाड़ी हुए हैं. वह एक ऐसे महान कप्तान रहे हैं, जिन्होंने मैच फिक्सिंग विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट को खड़ा किया."

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले आगामी विश्व कप में भारत और पाकिस्तान को एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले में खेलना है. सहवाग का मानना है कि दो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मुकाबला किसी युद्ध से कम नहीं है और भारत को इसे जीतना चाहिए. उन्होंने कहा, "हमें देश के लिए अच्छा करना चाहिए. जब भारत और पाकिस्तान खेलते हैं तो यह युद्ध से कम नहीं होता है. हमें युद्ध जीतना चाहिए ना कि इसे हारना चाहिए."

Share Now

\