Sourav Ganguly और MS Dhoni में कौन है बेस्ट कैप्टन? Virender Sehwag ने दिया सटीक जवाब
भारतीय क्रिकेट के गलियारों में हमेशा यह चर्चा होती रहती है कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी में कौन बेस्ट कप्तान था. क्रिकेट प्रेमियों के इसी सवाल का जवाब वीरेंद्र सहवाग ने आरजे रौनक के यू-ट्यूब शो में खास बातचीत के दौरान दिया है. सहवाग का मानना है गांगुली, धोनी से बेहतर कप्तान थे.
नई दिल्ली, 4 सितंबर: भारतीय क्रिकेट के गलियारों में हमेशा यह चर्चा होती रहती है कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) में कौन बेस्ट कप्तान था. क्रिकेट प्रेमियों के इसी सवाल का जवाब वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आरजे रौनक के यू-ट्यूब शो में खास बातचीत के दौरान दिया है. सहवाग का मानना है गांगुली, धोनी से बेहतर कप्तान थे. उन्होंने बात करते हुए कहा, 'कप्तानी के नजरिए से दोनों ही खिलाड़ी महान थे, लेकिन मेरे हिसाब से गांगुली, धोनी से बेहतर कप्तान थे क्योंकि उन्होंने युवा खिलाड़ियों को लेकर एक नई टीम का निर्माण किया था. उन्होंने देश को विदेशों में जीतना भी सिखाया.'
पूर्व सलामी बल्लेबाज का मानना है महेंद्र सिंह धोनी काफी लकी थे कि क्योकिं उन्हें सौरव गांगुली द्वारा तराशी गई टीम मिली थी. बात करें दोनों खिलाड़ियों के कप्तानी के बारे में तो गांगुली ने टीम इंडिया की साल 1999 से 2005 के बीच 146 मैचों में अगुवाई की. इसमें भारतीय टीम को 76 मैचों में विजय मिली जबकि 65 मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी.
वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम की साल 2007 से 2018 तक 200 मैचों में अगुवाई की. धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम को 110 मैचों में जीत मिली जबकि 74 मैचों में टीम को पराजय झेलनी पड़ी.
यहां पढ़ें दोनों खिलाड़ियों का कैसा रहा क्रिकेट करियर:
सौरव गांगुली ने देश के लिए 113 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 188 पारियों में 42.2 की एवरेज से 7212 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 16 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 311 वनडे मैच खेलते हुए 300 पारियों में 41.0 की एवरेज से 11363 रन बनाए. वनडे प्रारूप में उनके नाम 22 शतक और 72 अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- Test Cricket: इन धुरंधरों ने घरेलू सरजमीं पर खेले हैं 90 से भी अधिक टेस्ट मैच, यहां देखें पूरी लिस्ट
वहीं धोनी ने देश के लिए 90 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 144 पारियों में 38.1 की एवरेज से 4876 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम छह शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट के अलावा उन्होंने देश के लिए 350 वनडे मैच खेलते हुए 297 पारियों में 50.6 की एवरेज से 10773 और 98 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 85 पारियों में 37.6 की एवरेज से 1617 रन बनाए हैं. धोनी के नाम वनडे में 10 शतक और 73 अर्धशतक एवं T20I क्रिकेट में दो अर्धशतक दर्ज है.