Scotland National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 3rd T20I: स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आखिरी मुकाबला कल यानी 7 सितंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिनबर्ग (Edinburgh) के ग्रेंज क्रिकेट क्लब (Grange Cricket Club) स्टेडियम में हुआ. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से जीतकर सीरीज में मेजबान टीम का क्लीन स्वीप किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन ने शानदार पारी खेली. ग्रीन ने 39 गेंदों में 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमें 2 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके अलावा कप्तान मिशेल मार्श ने 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 31 रन बनाए. कैमरून ग्रीन को उनके आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में कंगारू टीम ने 3-0 से स्कॉटलैंड का सूपड़ा साफ किया. हालांकि इस मैच में ट्रेविस हेड 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए. हेड ने पहले टी20 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 25 गेंदों में 80 रन बनाए थे. लेकिन दूसरे और तीसरे टी20 में उनका बल्ला नहीं चला. इसके बावजूद हेड ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह भी पढें: Ollie Pope World Record: ओली पोप ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज; देखें आंकड़े
ट्रेविस हेड ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
बता दें की ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. हेड ने सिर्फ 35 पारियों में 1000 रन पुरे कर लिए. ट्रेविस हेड से पहले इस लिस्ट में पूर्व कप्तान एरोन फिंच हैं. जिन्होंने 29 पारियों में 1000 रन पुरे किए थे. इसके अलावा इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज शेन वाटसन, डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले खिलाड़ी
आरोन फिंच - 29 पारियां
ट्रेविस हेड - 35 पारियां
शेन वॉटसन - 36 पारियां
ग्लेन मैक्सवेल - 36 पारियां
डेविड वॉर्नर - 37 पारियां
मुकाबले की बात करें तो इस मैच में आस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी फिर के बार सीरीज में अपना दम खम नही दिखा पाई. स्कॉटलैंड की तरफ सबसे ज्यादा रन ब्रैंडन मैकमुलेन ने बनाए. ब्रैंडन मैकमुलेन ने 39 गेंदों में 56 रन बनाए. इसके अलावा जॉर्ज मुन्से ने 17 गेंदों में 25 रन बनाए. इसके अलावा ओली हेयर्स ने 8 गेंदों में 12 रन, कप्तान रिची बेरिंगटन ने 9 गेंदों में 8 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने 13 गेंदों में 7 रन, माइकल लीस्क ने 7 गेंदों में 13 रन, मार्क वॉट 12 गेंदों में 18 रन बनाए. वहीं आस्ट्रेलिया की ओर से ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. कैमरून ग्रीन के अलावा आरोन हार्डी और सीन एबॉट ने दो-दो विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 150 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और एक बार फिर सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 11 गेंदों में 12 रन कप्तान मिशेल मार्श ने 23 गेंदों में 31 रन, टीम डेविड ने 14 गेंदों में 25 रन और आरोन हार्डी ने 6 गेंदों में 11 रन बनाए.