Saqib Mahmood Milestone: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने अपने पहले ही ओवर में रच दिया इतिहास, टी20 में यह खास कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
Saqib Mahmood (Photo credit: X @englandcricket)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का चौथा टी20 मुकाबला 31 जनवरी(शुक्रवार) को पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला गया. चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 15 रन से हराया. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया. महमूद को मार्क वुड की जगह पहली बार इस सीरीज में मौका मिला और उन्होंने आते ही भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, यह खास कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय

पहले ही ओवर में भारत को तीन झटके

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दूसरे ओवर में साकिब महमूद को गेंदबाजी पर लगाया, और उन्होंने आते ही तहलका मचा दिया. उनकी पहली ही गेंद पर संजू सैमसन (1 रन) शॉर्ट बॉल के जाल में फंसकर आउट हो गए. अगली ही गेंद पर इन-फॉर्म तिलक वर्मा गोल्डन डक पर आउट हो गए. इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए, जिससे भारत की स्थिति बेहद नाजुक हो गई. साकिब महमूद ने अपने पहले ही ओवर में त्रिकाल (तीन विकेट) मेडन डालकर इतिहास रच दिया और भारतीय बल्लेबाजी को झकझोर कर रख दिया.

साकिब महमूद का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

साकिब महमूद टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ एक ही ओवर में तीन विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. इसके अलावा, वह किसी भी टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज भी बन गए हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेजी से (ओवर के लिहाज से) ट्रिपल विकेट मेडन डालने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए. उनसे पहले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था.