Sanju Samson Stats Against RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं संजू सैमसन का प्रदर्शन, यहां देखें RR के कप्तान के आंकड़े
संजू सैमसन (Photo Credits: Twitter)

RR vs RCB, IPL 2024 Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) आज यानी 22 मई को एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबले में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले 7 बजे होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए टूर्नामेंट अभी तक उतार चढ़ाव वाला रहा है. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल की तरफ एक और कमद बढ़ाएगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन से बचकर रहना होगा. संजू सैमसन का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ प्रदर्शन भी दमदार रहा है. चलिए आरआर के कप्तान संजू सैमसन के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं. RR vs RCB, IPL 2024 Eliminator: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

संजू सैमसन का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कुछ ऐसा हैं रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का लगभग सभी टीमों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी संजू सैमसन के आंकड़े सराहनीय रहे हैं. संजू सैमसन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अब तक खेले 23 मैचों में 21.52 की औसत और 139.94 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ संजू सैमसन 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. संजू सैमसन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 92 रन का रहा है. इसके अलावा संजू सैमसन ने विकेट के पीछे भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 9 शिकार भी किए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ ऐसे हैं संजू सैमसन के आकंड़े

संजू सैमसन का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से 6 आईपीएल मुकाबलों में सामना हुआ है. इस दौरान संजू सैमसन 3 बार आउट हुए हैं. संजू सैमसन ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ 31 गेंदों में 36 ही रन बनाए हैं. वहीं, कर्ण शर्मा के खिलाफ संजू सैमसन ने 5 पारी में 9 गेंदों में 9 रन बनाए हैं और 1 बार आउट हुए हैं. यश दयाल के खिलाफ संजू सैमसन ने 2 पारियों में 13 गेंदों में 19 रन बनाए हैं और आउट नहीं हुए हैं.

कुछ ऐसा रहा है संजू सैमसन का आईपीएल करियर

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने साल 2013 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. संजू सैमसन अब तक 166 मैच की 161 पारियों में 30.93 की औसत और 139.16 की स्ट्राइक रेट से 4,392 रन बना चुके हैं. इस संजू सैमसन के बल्ले से 3 शतक और 25 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. संजू सैमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रहा है. इसके अलावा संजू सैमसन आईपीएल इतिहास में 19 बार नाबाद भी रहे हैं. इस सीजन संजू सैमसन ने 14 मुकाबलों में 156.52 की स्ट्राइक रेट से 504 रन बनाए हैं.