Sandeep Sharma New Milestone: राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार 5 अप्रैल को मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 50 रन से हरा दिया. इसके साथ ही राजस्थान ने अपनी इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. जबकि पंजाब को पहली हार मिली. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट चटकाए. जबकि संदीप शर्मा और महेश थीक्षाना को दो-दो विकेट मिले. संदीप शर्मा ने इस मैच में दो विकेट लेते ही अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने मार्कस स्टोइनिस और सूर्यांश शेडगे का विकेट लिया. ऐसे में आइए जानतें हैं संदीप शर्मा ने अपने कौनसी बड़ी उपलब्धि हासिल की.
यह भी पढें: IPL 2025: संदीप शर्मा ने की जोफ्रा आर्चर की तारीफ, बोले- उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा
दरअसल, आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने की सूची में संदीप शर्मा ने हर्षल पटेल को पीछे छोड़ दिया है. मुलनपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 31 वर्षीय खिलाड़ी ने मार्कस स्टोइनिस को आउट कर सूची में चौथे नंबर पर आ गए. भुवनेश्वर कुमार, जो वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं. वह इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने ड्वेन ब्रावो की बराबरी की और 183 विकेट अपना किए हैं. इसके अलावा भुवनेश्वर आईपीएल में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने की सूची में शीर्ष पर हैं.
इस बीच जसप्रीत बुमराह 165 विकेट लेकर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहे उमेश यादव 144 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इस बीच संदीप ने 140 विकेट लिए हैं जबकि हर्षल 139 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं.
संदीप शर्मा का आईपीएल करियर
संदीप शर्मा आईपीएल में अब तक 130 मैच खेले हैं. जिसमें 27.19 की औसत और 7.92 की इकॉनमी से 3834 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 20.61 का रहा है. संदीप शर्मा का आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट लिए हैं. मौजूदा सीजन में संदीप शर्मा 4 मैचों में कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं दाल पाए हैं. संदीप शर्मा ने 4 मैचों में 31.25 की औसत और 8.93 की इकॉनमी से 4 विकेट चटकाए हैं.













QuickLY