धोनी की बल्लेबाजी पर सचिन तेंदुलकर ने उठाया सवाल, फैंस ने मास्टर ब्लास्टर को ही कर दिया ट्रोल
अफगानिस्तान के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की धीमी पारी पर सचिन तेंदुलकर ने निराशा जताई थी. सचिन द्वारा की गई धोनी की आलोचना दिग्गज विकेटकीपर के प्रशंसकों को रास नहीं आई और उन्होंने सचिन की जमकर क्लास लगाई. धोनी के एक प्रशंसक ने लिखा, "सचिन तेंदुलकर 95 से 100 तक पहुंचने के लिए 20 गेंदें लेते थे चाहे मैच किसी भी स्थिति में क्यों न हो और वह धोनी की इच्छाशक्ति पर सवाल कर रहे हैं. "
नई दिल्ली : अफगानिस्तान के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की धीमी पारी पर पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने निराशा जताई थी. सचिन द्वारा की गई धोनी की आलोचना दिग्गज विकेटकीपर के प्रशंसकों को रास नहीं आई और उन्होंने सचिन को भी नहीं बख्शा. धोनी ने 28 रन बनाने के लिए 52 गेंदों का सामना किया था जिसकी सचिन ने आलोचना की थी और कहा था कि धोनी की धीमी पारी में सकारात्मकता नहीं थी.
धोनी के एक प्रशंसक ने लिखा, "सचिन तेंदुलकर 95 से 100 तक पहुंचने के लिए 20 गेंदें लेते थे चाहे मैच किसी भी स्थिति में क्यों न हो और वह धोनी की इच्छाशक्ति पर सवाल कर रहे हैं. वाह मतलब वाह. मतलब हिप्पोक्रेसी की भी हद होती है भईया."
यह भी पढ़ें : ICC CWC 2019: डेविड वार्नर के 500 रन हुए पूरे, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड
धोनी के एक और प्रशंसक ने सचिन को ही नहीं उनके बेटे को भी आड़े हाथों लिया और लिखा, "धोनी क्रिकेट के राजा हैं. सचिन ने सिर्फ अपने लिए क्रिकेट खेली और अब अपने बेटे को भारतीय टीम में जगह दिलाने में लगे हुए हैं. वंशवाद की हद हो गई."
पढ़े कुछ ट्वीट:
सचिन ने समाचार चैनल इंडिया टुडे से बात करते हुए धोनी की पारी के बारे में कहा था, "मुझे थोड़ी निराशा हुई है, यह कई बेहतर हो सकती थी. मैंने धोनी और केदार जाधव की साझेदारी से काफी खुश हूं. यह काफी धीमी थी. हमने 34 ओवर स्पिन गेंदबाजी की और सिर्फ 119 रन बनाए. यह वैसा क्षेत्र है जहां हम बिल्कुल भी सहज नहीं लगे. कोई सकारात्मक इच्छा नहीं थी."