![धोनी की बल्लेबाजी पर सचिन तेंदुलकर ने उठाया सवाल, फैंस ने मास्टर ब्लास्टर को ही कर दिया ट्रोल धोनी की बल्लेबाजी पर सचिन तेंदुलकर ने उठाया सवाल, फैंस ने मास्टर ब्लास्टर को ही कर दिया ट्रोल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/06/sachin1-dhoni-380x214.jpg)
नई दिल्ली : अफगानिस्तान के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की धीमी पारी पर पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने निराशा जताई थी. सचिन द्वारा की गई धोनी की आलोचना दिग्गज विकेटकीपर के प्रशंसकों को रास नहीं आई और उन्होंने सचिन को भी नहीं बख्शा. धोनी ने 28 रन बनाने के लिए 52 गेंदों का सामना किया था जिसकी सचिन ने आलोचना की थी और कहा था कि धोनी की धीमी पारी में सकारात्मकता नहीं थी.
धोनी के एक प्रशंसक ने लिखा, "सचिन तेंदुलकर 95 से 100 तक पहुंचने के लिए 20 गेंदें लेते थे चाहे मैच किसी भी स्थिति में क्यों न हो और वह धोनी की इच्छाशक्ति पर सवाल कर रहे हैं. वाह मतलब वाह. मतलब हिप्पोक्रेसी की भी हद होती है भईया."
यह भी पढ़ें : ICC CWC 2019: डेविड वार्नर के 500 रन हुए पूरे, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड
धोनी के एक और प्रशंसक ने सचिन को ही नहीं उनके बेटे को भी आड़े हाथों लिया और लिखा, "धोनी क्रिकेट के राजा हैं. सचिन ने सिर्फ अपने लिए क्रिकेट खेली और अब अपने बेटे को भारतीय टीम में जगह दिलाने में लगे हुए हैं. वंशवाद की हद हो गई."
पढ़े कुछ ट्वीट:
The same man that won you the World Cup which you couldn't win in your whole career with one of the best Indian players around. Sachin acting like he was some big hitter, man used to struggle in his 90s. Someone should pull up his strike rate when he's been in the 90s🤦🏽♂️ #Dhoni🐐 pic.twitter.com/hCVQ5aBI9h
— Nim (@Nirmal_A) June 24, 2019
Sachin Runs in 2003 and 2011 Worldcup finals combined : 22 Runs
Dhoni's Runs in one Worldcup final:91 Runs
🏃 🏃 🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃
— . (@_cleanbowled) June 24, 2019
Sachin (about Dhoni): He did not show any positive intent against Afghanistan
Dhoni: Are you talking about the positive intent which you used to show in your 90s..
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) June 24, 2019
सचिन ने समाचार चैनल इंडिया टुडे से बात करते हुए धोनी की पारी के बारे में कहा था, "मुझे थोड़ी निराशा हुई है, यह कई बेहतर हो सकती थी. मैंने धोनी और केदार जाधव की साझेदारी से काफी खुश हूं. यह काफी धीमी थी. हमने 34 ओवर स्पिन गेंदबाजी की और सिर्फ 119 रन बनाए. यह वैसा क्षेत्र है जहां हम बिल्कुल भी सहज नहीं लगे. कोई सकारात्मक इच्छा नहीं थी."