मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बेशक मैदान से संन्यास ले लिया हो पर वह अभी भी क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं लेकिन गलियों में. सचिन के सबसे पुराने साथी विनोद कांबली ने सोशल मीडिया पर 28 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सचिन एक निर्माणाधीन स्थल के पास वहां के स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। कांबली का यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है.
काम्बली द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में सचिन सफेद शर्ट और काले रंग का पेंट पहने हुए हैं और बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं. सचिन के साथ छह अन्य लोग भी हैं जो उनके साथ सड़क किनारे क्रिकेट खेल रहे हैं. मास्टर ब्लास्टर ने इस दौरान पांच गेंदों का सामना किया और उन्होंने पांचों गेंदों को गेंदबाज की दिशा में हल्के हाथों से खेला.
Here is complete video of @sachin_rt street cricket yesterday in #Bandra ? pic.twitter.com/gihlljoA1O
— Sachinist.com (@Sachinist) April 16, 2018
कांबली ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा," मास्टर ब्लास्टर, यह देखकर अच्छा लग रहा है कि आप पुराने समय का आनंद ले रहे हैं. 44 के सचिन ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उसी साल उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान-भारत रत्न से नवाजा गया था.