
SA20 2025: एसए20 2025 का 20वां मैच पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला गया. इस मैच में पार्ल रॉयल्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 11 रन से हरा दिया. पार्ल रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए. जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 129 रन ही बना सकी. इस मैच में पार्ल रॉयल्स ने जबरदस्त गेंदबाजी की. पार्ल रॉयल्स की ओर से पुरे 20 ओवर स्पिनर्स ने डाले. इसके साथ ही पार्ल रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका20 में इतिहास रच दिया और पहली फ्रेंचाइजी टी20 टीम बन गई जिसने पूरे 20 ओवर की पारी में सिर्फ स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल किया.
रॉयल्स का अनोखा रिकॉर्ड उनके पांच स्पिन गेंदबाजों ने किया. पार्ल रॉयल्स की ओर से ब्योर्न फोर्टुइन, डुनिथ वेलालेज, मुजीब उर रहमान, नकाबायोमजी पीटर और इंग्लैंड के टेस्ट दिग्गज जो रूट ने गेंदबाजी की. स्पिनरों ने सामूहिक रूप से सभी 120 गेंदें फेंकी, जो पहली बार हुआ है जब फ्रैंचाइज़ी टी20 क्रिकेट और पूर्ण सदस्य टीमों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऐसा हुआ है. ब्योर्न फोर्टुइन, मुजीब उर रहमान और जो रूट ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि डुनिथ वेलालेज को 1 विकेट मिला.
टी20 में पार्ल रॉयल्स टीम 20 ओवर स्पिन गेंदबाजी करने वाली पहली फ्रेंचाइजी
Spin it to win it 🔥🫡 pic.twitter.com/kCFa7xi1WG
— Paarl Royals (@paarlroyals) January 25, 2025
जो रुट ने किया शानदार प्रदर्शन
पार्ल रॉयल्स की ओर से जो रूट को गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रुट ने 56 गेंदों में 78 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान रुट ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा जो रूट ने गेंदबाजी 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट झटके.
टी20 मैच में 20 ओवर स्पिन से फेंके गए पिछले मैच
टी20 मैच में स्पिन द्वारा 20 ओवर फेंके जाने का यह केवल तीसरा उदाहरण है और केवल पहली बार फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट में इस रणनीति का इस्तेमाल किया गया है. फरवरी 2019 में लंका क्रिकेट क्लब ने एसएलसी ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में बर्गर रिक्रिएशन क्लब को 44 रनों से हराने के लिए 20 ओवर स्पिन से फेंके.
इसी तरह का दूसरा पिछला उदाहरण 2023 हांग्जो एशियाई खेलों में आया था, जब मलेशिया ने बांग्लादेश को 116/5 पर सीमित करने के लिए 20 ओवर स्पिन से फेंके थे. जवाब में, बांग्लादेश ने धीमी गति से 5 ओवर मध्यम गति से और 15 ओवर स्पिन से फेंके और मैच 2 रन से जीत लिया.