SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका जाने वाले सभी पाकिस्तानी सदस्यों का कोरोना रिपोर्ट आया नेगेटिव
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

लाहौर, 25 मार्च: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली पाकिस्तान टीम के सभी 35 सदस्यों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, सीमित ओवर सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले पाकिस्तान टीम के सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. टीम 26 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने की तैयारी कर रही है. एक सप्ताह पहले टीम का एक खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाया गया था जिसके कारण उसे घर में रुकना पड़ा था. हालांकि टीम के अन्य सदस्यों ने 19 मार्च से ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.

इस बीच जिस खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसका घर में दोबारा टेस्ट कराया गया और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें लाहौर आने की इजाजत दी गई. लाहौर में दो दिनों तक आईसोलेशन में रहने के बाद टीम में शामिल होने के लिए उन्हें एक और कोरोना टेस्ट कराना पड़ा.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए फिर से खेलना चाहते हैं Mohammad Amir, मैदान में आने से पहले रखी शर्त

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज दो अप्रैल को तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ शुरू होगी. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 10 अप्रैल से चार टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.