सेंचुरियन, 2 अप्रैल: रेसी वान डेर डुसेन (नाबाद 123) के शतक और डेविड मिलर (50) के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान को 274 रनों का लक्ष्य दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने डुसने के 134 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों के सहारे नाबाद 123 रन तथा मिलर के 56 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 50 रन के सहारे 50 ओवर में छह विकेट पर 273 रन बनाए.
पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने दो विकेट, हैरिस रोफ ने दो विकेट, मोहम्मद हसनाएन और फहीम अशरफ ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने क्विंटन डी कॉक (20), एडन मारक्रम (19), तेम्बा बावुमा (1) और हेनरिच क्लासेन (1) के विकेट 55 रन के कुल योग पर गंवा दिए. इसके बाद डुसेन ने मिलर के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई.
A stunning 123* from @Rassie72 and a fifty from @DavidMillerSA12 help South Africa post 273/6.
Can Pakistan chase this down?#SAvPAK | https://t.co/48JIJIe0Hb pic.twitter.com/pr6fvXIa8Q
— ICC (@ICC) April 2, 2021
यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है MI और RCB की टीम
इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका की पारी में आंदिले फेहलुकवायो ने 29 रन बनाए, जबकि कैगिसो रबादा 10 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाकर नाबाद रहे.