SA vs IND 3rd T20I, SuperSport Park, Centurion Stats: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा टी20, यहां जानें सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. पहले टी20 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया. जबकि दूसरे टी20 में जबरदस्त वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका ने मेहमान टीम को 3 विकेट से हराया.

SA vs IND (Photo: @ProteasMenCSA/@BCCI)

South Africa National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 3rd T20 2024, SuperSport Park, Centurion Stats: साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. पहले टी20 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया. जबकि दूसरे टी20 में जबरदस्त वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका ने मेहमान टीम को 3 विकेट से हराया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने चार मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की. अब साउथ अफ्रीका की नजरें तीसरे टी20 को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर होगी. दूसरी ओर, टीम इंडिया तीसरे टी20 में मेजबान टीम को हराकर वापसी करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच फिर एक बार रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Sri Lanka vs New Zealand ODI Stats: वनडे में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम वनडे में कुल अब तक 29 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. टीम इंडिया ने 29 में से 16 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि साउथ अफ्रीका को 12 मैचों में जीत नसीब हुई है. हेड टू हेड रिकॉर्ड को देख के इतना साफ होता है की भारतीय टीम ज्यादा मजबूत है. हालांकि यह सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली जा रही है. इसलिए भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका को हराना इतना भी आसान नहीं होगा.

सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन - पिच रिपोर्ट

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच पर आमतौर पर अच्छा उछाल मिलता है और गेंद सामान्य ट्रैक की तुलना में बल्ले तक तेजी से पहुंचती है. यही वजह है की तेज गेंदबाजों के लिए यह स्टेडियम बहुत अच्छा माना जाता है. खासकर नई गेंद बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान कर सकती है. लेकिन उतना ही बल्लेबाजी के लिए भी यह विकेट अच्छा माना जाता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है, ताकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम स्कोर पर रोका जा सके.

सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में टी20 मैच के आंकड़े

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम पर अब तक कुल 16 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 बार जीत हासिल की है. इसके अलावा एक मैच टाई या बेनतीजा रहा है.

सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर: 175

सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम पर दूसरी पारी का औसत स्कोर: 157

सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम पर सर्वोच्च टीम स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने बनाया है. दक्षिण अफ्रीका ने 26 मार्च 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते 4 विकेट पर 259 रन बनाए थे. इसके अलावा इस मैदान पर सबसे काम स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने बनाया है. साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका 100 रनों पर सिमट गई थी.

सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम है?

सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डेर डुसेन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. रासी वैन डेर डुसेन ने 5 टी20 मैचों में 202 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस मैदान पर रासी वैन डेर डुसेन का औसत 50.50 का है. इसके अलावा सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के क्रिस्टोफर हेनरी मॉरिस के नाम है. क्रिस मॉरिस ने 4 मैचों में कुल 7 विकेट चटकाए हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, अवेश खान, यश दयाल.

दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरा और चौथा टी20ई), ट्रिस्टन स्टब्स.

Share Now

Tags

Centurion ind vs sa 3rd t20 ind vs sa 3rd t20 2024 ind vs sa 3rd t20 2024 date ind vs sa 3rd t20 2024 venue ind vs sa 3rd t20 date ind vs sa 3rd t20 date and time ind vs sa 3rd t20 match ind vs sa 3rd t20 pitch report ind vs sa 3rd t20 pitch report in hindi ind vs sa 3rd t20 venue india vs south africa 3rd t20 india vs south africa 3rd t20 2024 india vs south africa 3rd t20 2024 date india vs south africa 3rd t20 date india vs south africa 3rd t20 pitch report india vs south africa 3rd t20 pitch report in hindi india vs south africa 3rd t20 prediction India vs South Africa 3rd T20I Indian national cricket team Most Runs in T20Is at SuperSport Park Most wickets in T20Is at SuperSport Park SA vs IND sa vs ind 3rd t20 sa vs ind 3rd t20 date sa vs ind 3rd t20 dream11 team prediction sa vs ind 3rd t20 kab hai sa vs ind 3rd t20 pitch report sa vs ind 3rd t20 playing 11 SA vs IND 3rd T20I sa vs ind live sa vs ind t20 sa vs ind t20 2024 sa vs ind t20 series 2024 south africa national cricket team South Africa national cricket team vs Indian national cricket team South Africa National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 3rd T20 2024 south africa vs india 3rd t20 south africa vs india 3rd t20 date south africa vs india 3rd t20 pitch report south africa vs india 3rd t20 stats south africa vs india 3rd t20i SuperSport Park SuperSport Park Pitch Report SuperSport Park Stadium SuperSport Park T20 Stats भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका बनाम भारत साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम

\