SA vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: मुश्फीकुर रहीम और शाकिब अल हसन की शानदार बल्लेबाजी, बांग्लादेश ने अफ्रीका को दिया 331 रनों का बड़ा लक्ष्य

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पांचवें मुकाबले में आज लंदन (London) के द ओवल मैदान (The Oval) में टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सामने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 331 रनों का लक्ष्य रखा है.

मुश्फीकुर रहीम और शाकिब अल हसन (Photo Credits: Getty Images)

SA vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पांचवें मुकाबले में आज लंदन (London) के द ओवल मैदान (The Oval) में टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सामने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 331 रनों का लक्ष्य रखा है.

बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम के लिए आज स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम ने क्रमशः 75 और 78 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा तमीम इकबाल ने 16, सौम्य सरकार ने 42, मोहम्मद मिथुन ने 21, महामदुल्लाह ने नाबाद 46, मोसद्दक हुसैन ने 26 और मेहेदी हसन ने नाबाद 05 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

यह भी पढ़ें- SA vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: इमरान ताहिर ने पूरा किया वनडे मैच खेलने का शतक, यह उपलब्धि हासिल करने वाले बनें दूसरे अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए स्टार स्पिनर इमरान ताहिर, ऑलराउंडर खिलाड़ी आंदिले फेहुलक्वायो और क्रिस मौरिस ने क्रमशः दो-दो विकेट लिए.

Share Now

\