सोमवार को वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के पांचवे मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 21 रनों से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका की मजबूत टीम को देखते हुए इसे एक उलटफेर ही माना जा रहा है. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 330 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 309 रन ही बना सकी.
दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद सोशल मीडिया पर बांग्लादेश की जमकर तारीफ की जा रही है. वीवीएस लक्ष्मण, संजय मांजरेकर समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने बांग्लादेश की तारीफ में ट्वीट्स किए हैं.
What a day for Bangladesh to score their highest ever one day total,in their opening match of the 2019 World Cup. They were excellent tactically as well and South Africa simply did not have enough firepower in the end. #SAvBAN
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 2, 2019
Well done Bangladesh! 👏👏👏
Four best equipped batsmen in ability and experience batted in the top four...Bangladesh don’t do this as often as they should. Hope this becomes their principle.#SAvBAN #ICCCWC2019
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) June 2, 2019
Bangladesh are re-confirming what we’ve known for a few years now. They are a team showing that they are a genuine force in the World game.
— ian bishop (@irbishi) June 2, 2019
आपको बता दें कि कल के मैच में शाकिब अल हसन को शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड मिला. शाकिब ने 84 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाए थे और एडिन मार्कराम का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया. इसके अलावा बांग्लादेश की ओर से मुश्फीकुर रहीम, सौम्य सरकार और महामदुल्लाह ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. साथ ही उन्होंने 10 ओवर में मात्र 50 रन दिए थे.