SA vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: बांग्लादेश ने किया उलटफेर तो ट्विटर पर जमकर हुई तारीफ
दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश (Photo Credits: File Photo)

सोमवार को वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के पांचवे मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 21 रनों से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका की मजबूत टीम को देखते हुए इसे एक उलटफेर ही माना जा रहा है. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट  खोकर 330 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 309 रन ही बना सकी.

दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद सोशल मीडिया पर बांग्लादेश की जमकर तारीफ की जा रही है. वीवीएस लक्ष्मण, संजय मांजरेकर समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने बांग्लादेश की तारीफ में ट्वीट्स किए हैं.

यह भी पढ़ें:- SA vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से दी मात, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया धमाल

आपको बता दें कि कल के मैच में शाकिब अल हसन को शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड मिला. शाकिब ने 84 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाए थे और एडिन मार्कराम का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया. इसके अलावा बांग्लादेश की ओर से मुश्फीकुर रहीम, सौम्य सरकार और महामदुल्लाह ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. साथ ही उन्होंने 10 ओवर में मात्र 50 रन दिए थे.