S. Sreesanth अपने पुराने अंदाज में आए नजर, बच्चों को दी गेंदबाजी की स्पेशल टिप्स, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग में फिक्सिंग स्कैंडल में नाम आने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शान्ताकुमारन श्रीसंत क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. श्रीसंत के उपर बीसीसीआई ने पहले आजीवन बैन लगाया था जिसे बाद में घटाकर 7 साल का कर दिया गया है. श्रीसंत पर लगा यह 7 वर्षों का प्रतिबंध 13 सितंबर को खत्म हो रहा है.

श्रीसंत गेंदबाजी करते हुए (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में फिक्सिंग स्कैंडल में नाम आने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शान्ताकुमारन श्रीसंत (S. Sreesanth) क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. श्रीसंत के उपर बीसीसीआई (BCCI) ने पहले आजीवन बैन लगाया था जिसे बाद में घटाकर 7 साल का कर दिया गया है. श्रीसंत पर लगा यह 7 वर्षों का प्रतिबंध 13 सितंबर को खत्म हो रहा है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत बैन से वापसी करने के बाद एक बार फिर सेक्रिकेट के मैदान में उतरना चाहते हैं. इसके लिए श्रीसंत कठिन परिश्रम भी कर रहे हैं.

इस बीच श्रीसंत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी एक वीडियो ट्विटर पर शेयर की है. इस वीडियो में वह कुछ युवा खिलाड़ियों को गेंदबाजी का हुनर सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. श्रीसंत ने इस दौरान बच्चों को एक बॉल डालकर भी दिखाई. गेंदबाजी के दौरान श्रीसंत अपने पुराने अंदाज में नजर आए.

यह भी पढ़ें- श्रीसंत का बड़ा खुलासा, कहा- 2013 में लगातार आत्महत्या के विचार से लड़ रहा था

बता दें कि श्रीसंत की ऐज 37 साल हो गई है, लेकिन उनकी फिटनेस अब भी शानदार है. गेंदबाजी के दौरान साफ देखा का सकता है कि उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत किया है. श्रीसंत इन दिनों केरल (Kerala) की एक क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास भी कर रहे हैं.

बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 27 टेस्ट मैच खेलते हुए 50 इनिंग्स में 87 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में श्रीसंत के नाम तीन बार पांच विकेट और चार बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में श्रीसंत का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन खर्च कर पांच विकेट है.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने अजीवन प्रतिबंध के खिलाफ श्रीसंत की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 53 वनडे मैच खेलते हुए 52 इनिंग्स में 75 सफलता प्राप्त की है. वहीं T20 क्रिकेट में 10 मैच खेलते हुए 9 इनिंग्स में 7 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा आईपीएल में उन्होंने 44 मैच खेलते हुए 44 इनिंग्स में 40 सफलता प्राप्त की है.

Share Now

\