RR vs RCB, IPL 2024 Eliminator: आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ो पर एक नजर

यह पहली बार नहीं है, जब राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 9 साल पहले यानी साल 2015 के आईपीएल में भी एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा चुका है. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 71 रनों से जीत दर्ज की थी.

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credits: Twitter)

RR vs RCB, IPL 2024 Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) आज यानी 22 मई को एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबले में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले 7 बजे होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए टूर्नामेंट अभी तक उतार चढ़ाव वाला रहा है. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल की तरफ एक और कमद बढ़ाएगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

यह पहली बार नहीं है, जब राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 9 साल पहले यानी साल 2015 के आईपीएल में भी एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा चुका है. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 71 रनों से जीत दर्ज की थी. RR vs RCB Eliminator IPL 2024 Live Streaming: आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले 6 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले 5 मैच में से 4 में हार झेली है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड

अब तक राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने13 मैच अपने नाम किए हैं. इस बीच 3 मैच बेनतीजा रहे हैं. पिछले सीजन में दोनों टीमें 2 मुकाबलों में आपस में भिड़ी थी और दोनों मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हासिल की थी. दोनों टीमों के बीच हाईएस्ट स्कोर (217) और सबसे कम स्कोर (58) रहा है. ये दोनों स्कोर राजस्थान रॉयल्स ने बनाया है.

राजस्थान रॉयल्स के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 14 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान जोस बटलर ने 14 पारियों में 37.45 की औसत और 150.91 की स्ट्राइक रेट से 412 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बल्ले से 23 मैच की 22 पारियों में 139.93 की स्ट्राइक रेट से 452 रन निकले हैं. गेंदबाजी में आर अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 28 मैच में 22 विकेट झटके हैं. जबकि स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के नाम 12 मैच में 16 विकेट है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 33 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 28 पारियों में 134.32 की स्ट्राइक रेट से 630 रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक के बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 30 मैच खेले हैं. इसकी 29 पारियों में विराट कोहली ने 731 रन बनाए हैं. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 16 मुकाबलों में 131.93 की स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं. मोहम्मद सिराज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10 मैच में 10 विकेट झटके हैं.

कुछ ऐसा रहा है नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

आईपीएल के इतिहास में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 33 मैच खेले हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 मैच जीते हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 18 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 जीते हैं और 2 में शिकस्त झेली है. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने यहां पर 15 मैच खेले हैं, जिसमें 9 में जीत और 5 में हार मिली है. जबकि एक मैच टाई रहा हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान और युजवेंद्र चहल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज.

Share Now

\