RR vs RCB, IPL 2024 19th Match: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, आकंड़ों पर एक नजर
इस टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 मुकाबले हार चुके हैं. जबकि 1 मुकाबले में टीम को जीत मिली है. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने खेले अपने सभी 3 मुकाबले जीते हैं. पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8वें पायदान पर हैं.
RR vs RCB, IPL 2024 19th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) 6 अप्रैल यानी शनिवार को आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले 7 बजे होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए टूर्नामेंट अभी तक उतार चढ़ाव वाला रहा है, जबकि राजस्थान रॉयल्स मजबूती स्थिति में बनी हुई है. दोनों टीमें अभी तक इस सीजन में 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं. RR vs RCB IPL 2024 Free Live Streaming: आसान नहीं होगी राजस्थान रॉयल्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की राह, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
इस टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 मुकाबले हार चुके हैं. जबकि 1 मुकाबले में टीम को जीत मिली है. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने खेले अपने सभी 3 मुकाबले जीते हैं. पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8वें पायदान पर हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स दूसरे स्थान पर काबिज है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
हेड टू हेड
अब तक राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने12 मैच अपने नाम किए हैं. इस बीच 3 मैच बेनतीजा रहे हैं. पिछले सीजन में दोनों टीमें 2 मुकाबलों में आपस में भिड़ी थी और दोनों मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हासिल की थी. दोनों टीमों के बीच हाईएस्ट स्कोर (217) और सबसे कम स्कोर (58) रहा है. ये दोनों स्कोर राजस्थान रॉयल्स ने बनाया है.
राजस्थान रॉयल्स के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 14 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान जोस बटलर ने 14 पारियों में 37.45 की औसत और 150.91 की स्ट्राइक रेट से 412 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बल्ले से 22 मैच की 21 पारियों में 136.29 की स्ट्राइक रेट से 383 रन निकले हैं. गेंदबाजी में आर अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 27 मैच में 22 विकेट झटके हैं. जबकि स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के नाम 11 मैच में 16 विकेट है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 28 पारियों में 134.32 की स्ट्राइक रेट से 630 रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक के बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 29 मैच खेले हैं. इसकी 28 पारियों में विराट कोहली ने 618 रन बनाए हैं. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 15 मुकाबलों में 131.8 की स्ट्राइक रेट से 489 रन बनाए हैं. मोहम्मद सिराज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 मैच में 9 विकेट झटके हैं.
कुछ ऐसा रहा है सवाई मान सिंह स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स अब तक 54 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स को 35 मैच में जीत मिली है. जबकि 19 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम का हाईएस्ट स्कोर 219 रन रहा है. दूसरी तरफ, इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 मुकाबलों में जीत मिली हैं. वहीं 4 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हाईएस्ट स्कोर 189 रन का रहा है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान) (विकेट कीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, शुभम दुबे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेट कीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर.