RR vs RCB, IPL 2024 19th Match Head to Head: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिलेगी राजस्थान रॉयल्स की कड़ी चुनौती, यहां देखें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम ने सभी मैचों में जीत दर्ज की है. इसके साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 अंक हासिल करके पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. उधर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक निराशाजनक रहा है.

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credits: Twitter)

RR vs RCB, IPL 2024 19th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) 6 अप्रैल यानी शनिवार को आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले 7 बजे होगा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए टूर्नामेंट अभी तक उतार चढ़ाव वाला रहा है, जबकि राजस्थान रॉयल्स मजबूती स्थिति में बनी हुई है. दोनों टीमें अभी तक इस सीजन में 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं. आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम ने सभी मैचों में जीत दर्ज की है. RR vs RCB, IPL 2024 19th Match: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

इसके साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 अंक हासिल करके पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. उधर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक निराशाजनक रहा है. फाफ डु प्लेसिस की टीम ने अपने 4 मैचों में से 3 गंवा दिए हैं. जबकि महज 1 में ही जीत दर्ज की है. 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8वें पायदान पर हैं.

हेड टू हेड

अब तक राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने12 मैच अपने नाम किए हैं. इस बीच 3 मैच बेनतीजा रहे हैं. पिछले सीजन में दोनों टीमें 2 मुकाबलों में आपस में भिड़ी थी और दोनों मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हासिल की थी. सवाई मानसिंह स्टेडियम तो यहां पर इन दोनों टीमों ने अब तक 8 मैच खेले हैं और दोनों ने 4-4 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच हाईएस्ट स्कोर (217) और सबसे कम स्कोर (58) रहा है. ये दोनों स्कोर राजस्थान रॉयल्स ने बनाया है.

कुल मैचः 30

आरसीबी ने जीतेः 15

आरआर ने जीतेः 12

बेनतीजाः 3

बता दें कि जयपुर की सवाई मानसिंह स्टेडियम में गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है, जो गति और स्पिन दोनों के लिए अनुकूल है. इस स्टेडियम में आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया है. बाउंड्री भी दूसरे स्टेडियम के मुताबिक बड़ी हैं. पिच पर पहले कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों के लिए हमेशा कुछ न कुछ होता है. जिसकी वजह से टॉस जीतने वाली टीम से पहले गेंदबाजी कर सकती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान) (विकेट कीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, शुभम दुबे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेट कीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर.

Share Now

\