RR vs MI 45th IPL Match 2020: अबू धाबी में Kieron Pollard ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस करेगी पहले बल्लेबाजी

आईपीएल 2020 के 45वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ है. इस महत्वपूर्ण मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला अबू धाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: File Photo)

RR vs MI 45th IPL Match 2020: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 45वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ है. इस महत्वपूर्ण मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

बात करें आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो हर साल की तरह इस साल भी मुंबई इंडियंस की टीम काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. मुंबई की टीम मौजूदा समय में अपने 10 मुकाबलों के बाद सात जीत और महज तीन हार के बाद 14 (+1.448) अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. वहीं बात करें राजस्थान रॉयल्स की टीम के बारे में तो टीम का प्रदर्शन इस साल अबतक कुछ खास नहीं रहा है. हाल यह है कि राजस्थान की टीम अपने 11 मुकाबलों के बाद सात हार और चार जीत के साथ 8 (-0.620) अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर स्थित है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: बीती रात मंदीप सिंह के पिता का हुआ निधन, घर जानें के बजाय हैदराबाद के खिलाफ की पारी की शुरुआत

टीमें इस प्रकार हैं:

राजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी.

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड (कप्तान), क्रूणाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.

Share Now

\