RR vs LSG, IPL 2023 Match 26: आज होगा राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें सवाई मानसिंह स्टेडियम के रोचक आंकड़े

RR vs LSG: आईपीएल के 16वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 26वां लीग राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें अपना-अपना इस सीज़न का छठा मैच खेलेंगी. इस सीजन में अब तक राजस्थान रॉयल्स ने पांच में से 4 मैच जीत चुकी है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 में से 3 मैचों में जीत हासिल की है.

इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. वहीं लखनऊ की टीम इस मुकाबले के जरिए वापसी करना चाहेगी. आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें सिर्फ दो बार ही आमने-सामने आई हैं. RR vs LSG, IPL 2023 Match 26 Stats And Record Preview: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

आईपीएल के पिछले सीज़न में ही दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था. दोनों ही मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते थे. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का जीत प्रतिशत 100 है. बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स की टीम का घरेलू मैदान है और इस सीजन में यहां पर 5 मैच खेले जाने है.

सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 47 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 में जीत दर्ज की है, जबकि दूसरी पारी में खेलने वाली टीमों ने 32 में जीत दर्ज की है. इस मैदान पर 2019 में आखिरी टी20 मुकाबला खेला गया था. इस मैदान में हाईएस्ट स्कोर (197/5) का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स की टीम के नाम दर्ज है, जो राजस्थान की टीम ने साल 2012 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ बनाया था. यहां न्यूनतम स्कोर (92) है, जो मुंबईं इंडियंस ने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था.

ऐसा है पिच का मिजाज

बता दें कि सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है. यहां कोई भी टीम कभी भी 200 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाई है और इस मैदान पर सिर्फ अजिंक्य रहाणे के बल्ले से एक शतक निकला हैं. यहां पर पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 157 रन है. यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 68.09 प्रतिशत मैच जीते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.

Share Now

संबंधित खबरें

\