RR vs LSG, IPL 2023 Match 26 Live Streaming: आज होगा राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में आज पॉइंट्स टेबल में टॉप की टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दूसरे नंबर की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की आपस में टकराएंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जयपुर में 16वें सीजन का यह पहला मैच होगा. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जीत की तरफ लौटना चाहेगी. पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ हार मिली थी.

दूसरी तरफ, जीत की हैट्रिक लगा चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में अपना दबदबा बरक़रार रखना चाहेगी. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें अपना-अपना इस सीज़न का छठा मैच खेलेंगी. राजस्थान अब तक पांच में से 4 मैच जीत चुकी है, जबकि लखनऊ ने 5 में से 3 मैचों में जीत हासिल की है. RR vs LSG, IPL 2023 Match 26: आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगी भिड़ंत, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें; जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 अंक के साथ पहले नंबर पर काबिज है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और 2 हारे हैं. लखनऊ की टीम 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

कब और कहां देखें मैच

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 पर शुरू होगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमें टकराएंगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा.

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हु्ड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयूष बदोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, युद्धवीर सिंह चरक.