मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) में आज यानी 19 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. राजस्थान रॉयल्स की कमान जहां संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) के कंधों पर हैं.
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. वहीं इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम वापसी करने की इरादे से मैदान में उतरेगी. केएल राहुल की टीम को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली थी. IPL 2023 Match Fixing Racket? आईपीएल पर सट्टेबाजी का साया, मोहम्मद सिराज को आया अज्ञात व्यक्ति का फोन, BCCI की जांच शुरू
पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 अंक के साथ पहले नंबर पर काबिज है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और 2 हारे हैं. लखनऊ की टीम 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. इस सीजन में संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.
केएल राहुल के नेतृत्व में टीम ने अब तक पांच मैच खेले हैं जिनमें चार जीते और एक हारा है. लखनऊ की तरफ से केएल राहुल,मार्क वुड,काइल मेयर्स ने पिछले मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इस मैच में भी टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. दूसरी तरफ जोस बटलर, शिमरोन हेटमेयर और संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी.
पिच रिपोर्ट
जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के काफी अच्छी मानी जाती है. यहां पर टी20 मैच हाई स्कोरिंग के होते हैं. मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता पिच स्पिनर्स के लिए भी मददगार साबित हो जाती है. दोनों टीमों यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी. क्योंकि बीते कुछ मैचों में यहां पर टीमों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है.
मैच प्रिडिक्शन
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकता हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बड़ा फायदा यह भी है कि टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी. लगातार तीन मुकाबले जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स के हौसले काफी बुलंद हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के जीतने के चांस ज्यादा हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा.
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हु्ड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयूष बदोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, युद्धवीर सिंह चरक.